Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dane Paterson: 1966 के बाद पहली बार हुआ यह करिश्मा, 35 साल के तेज गेंदबाज ने रचा महाकीर्तिमान

    साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पैटरसन ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में डेन पैटरसन 35 साल से ज्यादा की उम्र में पांच विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने। 1966 के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 35 साल से ज्यादा की उम्र में एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 07 Dec 2024 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    dane paterson ने श्रीलंका के खिलाफ लिए पांच विकेट। फोटो- SAC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डेन पैटरसन ने 35 साल 245 दिन की उम्र में टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल करके महाकीर्तिमान रच दिया है। पैटरसन साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में 35 साल से ज्यादा की उम्र में 5 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। साल 1966 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 35 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट की एक पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात दें कि साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 328 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की कोशिश साउथ अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर 358 रन से आगे निकलने की थी, लेकिन डेन पैटरसन ने ऐसा होने नहीं दिया। डेन पैटरसन ने आधी श्रीलंकाई टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने 22 ओवर में 71 रन देकर 5 लंकाई बल्लेबाजों का शिकार किया।

    ऐसा करने वाले बने चौथे गेंदबाज

    इस तरह 35 साल के पैटरसन ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया। डेन पैटरसन ने 35 साल 245 दिन की उम्र में टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में 35 साल से ज्यादा की उम्र में 5 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। साल 1966 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 35 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट की एक पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

    5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज (टेस्ट)

    • 40 वर्ष 84 दिन - ज्योफ चब बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1951
    • 40 वर्ष 70 दिन - ज्योफ चब बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1951
    • 35 वर्ष 245 दिन - डेन पैटरसन बनाम श्रीलंका, गकेबरहा, 2024*
    • 35 वर्ष 144 दिन - ट्रेवर गोडार्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 1966

    ड्राइविंग सीट पर अफ्रीका

    बात करें दूसरे टेस्ट मैच की तो साउथ अफ्रीका फिलहाल ड्राइविंग सीट पर है। साउथ अफ्रीका ने दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी की बदौलत 358 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 328 रन बनाकर ढेर हो गई। पथुम निसांका ने अर्धशतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका को 30 रन की बढ़त मिली।

    यह भी पढे़ं- SA vs SL 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर श्रीलंका, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा