Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs WI 1st Test: कप्‍तान टॉम लाथम और रचिन रवींद्र का शतक, तीसरे दिन न्‍यूजीलैंड ने वेस्‍टइंडीज पर कसा शिकंजा

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 04:39 PM (IST)

    दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड टीम 32/0 स्‍कोर कर चुकी थी। लाथम 14 और डेवोन कॉनवे 15 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन दोनों ने अपना शतक पूरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    लाथम और रचिन ने लगाया शतक। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्‍तान टॉम लाथम (145) के शतक और रचिन रवींद्र की 176 रन की पारी की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन स्‍टंप तक दूसरी पारी में न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 417 रन है। विल यंग 21 और माइकल ब्रेसवेल 6 रन बनाकर नाबाद हैं। कीवी टीम ने 481 रनों की बढ़त बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में नहीं खुला था खाता

    दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड टीम 32/0 स्‍कोर कर चुकी थी। लाथम 14 और डेवोन कॉनवे 15 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन कॉनवे अपने खाते में 22 रन ही जोड़ पाए थे कि ओजय शील्ड्स की गेंद पर उन्‍होंने सब्स्टीट्यूट फील्‍डर कावेम हॉज को कैच थमा दिया। पहली पारी में खाता नहीं खोलने वाले कॉनवे ने दूसरी पारी में 78 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए।

    केन का नहीं चला बल्‍ला

    लंबे समय बाद वापसी कर रहे केन विलियमसन दूसरी पारी में खास कमाल नहीं दिखा पाए। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले इस बैटर ने दूसरी इनिंग में सिर्फ 9 रन ही बनाए। 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे रचिन रवींद्र ने न सिर्फ कप्‍तान लाथम के साथ मिलकर पारी को संभाला, बल्कि वेस्‍टइंडीज पर शिकंजा भी कस दिया।

    279 रन की साझेदारी हुई

    लाथम और रचिन के बीच तीसरे विकेट के लिए 328 गेंदों पर 279 रनों की दमदार पार्टनरशिप हुई। 88वां ओवर करने आए वेस्‍टइंडीज के केमर रोच ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने कीवी कप्‍तान लाथम को अपने जाल में फंसाया। लाथम ने 12 चौकों की मदद से 250 गेंदों पर 145 रन बनाए। कप्‍तान के जाते ही रचिन भी ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। 410 के स्‍कोर पर ओजय शील्ड्स ने रचिन को बोल्‍ड किया। रचिन ने 185 गेंदों पर 176 रन की शानदार पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- NZ vs WI 1st Test Live Streaming: नए साइकिल की अब शुरुआत करेगी न्‍यूजीलैंड टीम, जानें कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला

    यह भी पढ़ें- NZ vs WI: न्‍यूजीलैंड ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए किया टीम का एलान, केन विलियमसन की हुई वापसी