Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SA: एकतरफा मुकाबले में जीता साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड को 190 रन से मात देकर टॉप पर पहुंचा

    New Zealand vs South Africa Updates 2023 World Cup न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने एक तरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंचा गया है। वहीं भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 01 Nov 2023 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने एक तरफ मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रन से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए। इसके जवाब में कीवी टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम का फैसला तभी गलत हो गया जब, क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। हालांकि, न्यूजीलैंड को पहला विकेट जल्दी मिल गया था। कप्तान टेंबा बावूमा मात्र 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दिखी क्विंटन और रासी वैन डूर डुसेन की क्लासिक बल्लेबाजी।

    क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डूर डुसेन की शतकीय पारी

    क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप का चौथा शकत जड़ा। डिकॉक ने 116 गेंद पर 114 रन बनाए। इस दौरान 10 चौके और 3 सिक्स लगाए। वहीं, रासी वैन डूर डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन की पारी खेली। इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए। मिलर ने 53 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी को दो विकेट मिले।

    केशव महाराज की चली फिरकी

    लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत दी। टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कीवी टीम ने 100 रन पर अपने 6 बल्लेबाजों को खो दिया। कॉनवे 2 रन, विल यांग ने 33 रन, रचिन रवींद्र 9 रन, डेरिल मिचेल ने 24 रन बनाए। कप्तान चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली।

    टॉप पर पहुंचा साउथ अफ्रीका

    साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने चार विकेट लिए। मार्को यान्सन ने तीन विकेट लिए कोएट्जी को दो सफलता मिली। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम 7 मैच में 6 जीतकर 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, न्यूजीलैंड 7 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: 'उसके पास कोहली-रोहित जैसी...' इस बल्लेबाज के फ्लॉप शो पर मोहम्मद कैफ ने कर दी बेइज्जती