Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SA: Quinton de kock ने रचा इतिहास, चौथा शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट छूटे पीछे

    साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का बल्ला पुणे के मैदान पर जमकर बोला। डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा शतक जमाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने रेसी वेन डर डुसेन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली। डिकॉक ने इस विश्व कप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं और उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला है।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    NZ vs SA: क्विंटन डिकॉक ने चौथा शतक जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का बल्ला पुणे के मैदान पर जमकर बोला। डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा शतक जमाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने रेसी वेन डर डुसेन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली। डिकॉक ने इस विश्व कप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं। चौथे शतक के साथ ही डिकॉक ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिकॉक ने रचा इतिहास

    क्विंटन डिकॉक के नाम अब वर्ल्ड कप 2023 में खेले 7 मैचों में 545 रन दर्ज हो गए हैं। 50 ओवर के विश्व कप में डिकॉक 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। डिकॉक से पहले यह रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम था, जिन्होंने विश्व कप के एक सीजन में साउथ अफ्रीका की ओर से 485 रन साल 2007 में बनाए थे। वहीं, एबी डिविलियर्स ने 2015 में 482 रन कूटे थे। डिकॉक ने दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को एकसाथ पीछे छोड़ दिया है।

    संगाकारा की हुई बराबरी

    50 ओवर के विश्व कप के एक सीजन में चार या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। डिकॉक ने कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। संगाकारा ने साल 2015 में खेले गए विश्व कप में चार सेंचुरी लगाई थी। इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज है, जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड की धरती पर खेले गए वर्ल्ड कप में 5 शतक ठोके थे।

    यह भी पढ़ेंNZ vs SA: कम होने का नाम नहीं ले रही New Zealand की मुश्किलें, बीच मैच में चोटिल हुआ स्टार गेंदबाज, दर्द की वजह से छोड़ना पड़ा मैदान

    हर्षल गिब्स के बराबर पहुंचे डिकॉक

    क्विंटन डिकॉक ने वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में हर्षल गिब्स की बराबरी कर ली है। डिकॉक के बल्ले से एकदिवसीय क्रिकेट में निकला यह 21वां शतक रहा। गिब्स के नाम भी 50 ओवर के फॉर्मेट में 21 शतक ही दर्ज हैं। डिकॉक अब सिर्फ एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला से पीछे हैं। अमला ने साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 27 शतक लगाए हैं।

    वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

    क्विंटन डिकॉक ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। डिकॉक ने इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है। गिलक्रिस्ट के नाम 19 छक्के दर्ज हैं, जबकि डिकॉक ने अब 22 सिक्स लगा दिए हैं।