Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी ओवर में टिम डेविड- मिचेल मार्श ने किया धमाल

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 03:42 PM (IST)

    न्यूजीलैंड टीम (NZ vs AUS 1st T20I) ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कीवी टीम की पारी की शुरुआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने आगाज किया। फिन एलन और डेवोन कॉनवे के बीच शानदार साझेदारी हुई। फिन एलन ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके जवाब में कॉनवे ने 46 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    NZ vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदकर जीता पहला टी20 मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच वेलिंग्टन में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया। पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत शानदार रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने तूफानी बैटिंग करते हुए टी20I का पहला अर्धशतक जमाया। कीवी टीम ने 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

    NZ vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदकर जीता पहला टी20 मैच

    दरअसल, न्यूजीलैंड टीम (NZ vs AUS 1st T20I) ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कीवी टीम की पारी की शुरुआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने आगाज किया। फिन एलन और डेवोन कॉनवे के बीच शानदार साझेदारी हुई। फिन एलन ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके जवाब में कॉनवे ने 46 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रचिन रविंद्र ने 35 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। रचिन रविंद्र ने टी20I का पहला अर्धशतक जमाया।

    यह भी पढ़ें: IPL: 'गौतम गंभीर से नहीं लड़ता तो मेरा बैंक बैलेंस बढ़ चुका होता', KKR के पूर्व खिलाड़ी ने किया हैरानीभरा खुलासा

    ग्लेन फिलिप्स ने 10 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 215 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श 44 गेंदों का सामना 72 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने 11 गेंदों पर 25 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटरन ने 2 विकेट, जबकि एडम-लॉकी को 1-1 सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें: Tania Singh Suicide: मॉडल तान‍िया सिंह ने किया सुसाइड, आखिरी कॉल की वजह से फंस गया यह IPL स्टार