ZIM vs NZ: हेनरी और कॉन्वे ने जिम्बाब्वे का किया बुरा हाल, न बल्लेबाज चले न गेंदबाज, न्यूजीलैंड को मिली एकतरफा जीत
जिम्बाब्वे की टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा टी20 मैच काफी बुरा साबित हुआ। टीम ने इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश की लेकिन न उसके बल्लेबाज और न ही गेंदबाज अपनी कोशिशों में सफल नहीं हो सके। न्यूजीलैंड ने इस मैच में आसानी से जीत हासिल की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेट हेनरी की शानदार गेंदबाजी के बाद डेवन कॉन्वे के अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने हरारे में खेले गए ट्राई सीरीज के तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को 13.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हेनरी ने चार ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं कॉन्वे ने 40 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। उनके साथ डेरिल मिचेल 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें- ट्राई सीरीज के बीच न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण हुआ बाहर
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का बुरा हाल
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्ली माधेवेरे और ब्रायन बेनेट ने पहले विकेट के लिए 37 रन ही जोड़े थे कि जिम्बाब्वे को पहला झटका लग गया। ब्रायन को हेनरी ने आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। रचिन रवींद्र ने क्लाइव मेडांडे को आठ रनों के निजी स्कोर पर आउट कर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया। वेस्ली दूसरे छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तभी 36 के निजी स्कोर एडम मिल्ने का शिकार हो गए। रियान बर्ल को ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया। वह नौ गेंदों पर 12 रन ही बना सके। कप्तान सिकंदर रजा को किवी टीम के कप्तान ने आउट किया। वह 12 रन ही बना सके।
98 के कुल स्कोर पर ताशिंगा मुसेकिवा को हेनरी ने आउट कर जिम्बाब्वे को छठा झटका दिया। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर टोनी मुनयोंगा 13 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरी के तीन विकेट के अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से मिल्ने, सैंटनर, ब्रेसवेल, रवींद्र को एक-एक सफलता मिली।
कॉन्वे का अर्धशतक
आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ब्लेसिंग मुजरबानी ने टिम सेइफर्ट को आउट किया। वह पांच गेंदों पर तीन रन ही बना सके। इसके बाद कॉन्वे और रवींद्र ने अर्धशतकीय साझेदारी की। 64 के कुल स्कोर पर रवींद्र मपोसा का शिकार हो गए। उन्होंने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड को कोई और झटका नहीं लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।