Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान को मिली करारी हार, फाइनल में न्यूजीलैंड ने रौंद दिया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ट्रॉई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने सभी मैच में जीत दर्ज की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डेरिल मिचेल और टॉम लैथम के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने ट्रॉई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर सिमट गई थी। 243 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही चेज कर लिया। ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने सभी मैच में जीत दर्ज की।
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब
फाइनल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। 16 के स्कोर पर फखर जमान कैच आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों पर 10 रन बनाए। 9वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने सऊद शकील को बोल्ड किया। शकील ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए। बाबर आजम ने 29 रन बनाए। 10 रन बनाते ही उनके वनडे में 6000 रन पूरे हुए।
New Zealand win the tri-series final by five wickets.#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/cN3IxmCKTF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
मोहम्मद रिजवान अर्धशतक से चूक गए
कप्तान मोहम्मद रिजवान अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 76 गेंदों का सामना किया और 46 रन बनाए। वहीं सलमान आगा ने 65 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। तैय्यब ताहिर ने 38, खुशदिल शाह ने 7, शाहीन अफरीदी ने 1, फहीम अशरफ ने 22 और नसीम शाह ने 19 रन बनाए। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्के को 4 सफलताएं मिलीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Tom Latham reaches 50 for the 32nd time in ODI cricket. Helping steer the team to victory in Karachi 🏏 #3Nations1Trophy #CricketNation pic.twitter.com/UK0mJfWTWV
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 14, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत के चैंपियन बनने की राह नहीं आसान, जानें विरोधी टीमों का SWOT एनालिसिस
यंग ने खेली 5 रन की पारी
243 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी न्यूजीलैंड को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। विल यंग 5 रन ही बना सके। इसके बाद केन विलियमसन ने 39 और डेवोन कॉनवे ने 48 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 57 और टॉम लाथम ने 56 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स 20 और माइकल ब्रेसवेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 2 शिकार किए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सलमान आगा के खाते में 1-1 विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।