Pak vs NZ: ये कराची का स्टेडियम है या चिड़ियाघर? बीच मैच में घुसे पशु-पक्षी, Video वायरल होते ही होने लगी पाकिस्तान की थू-थू
ट्रॉई सीरीज के फाइनल में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। कराची के नेशनल स्टेडियम में यह मैच खेला गया। मुकाबले के दौरान नेशनल स्टेडियम चिड़ियाघर बन गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पशु-पक्षी मैच के दौरान स्टेडियम में आ गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को ट्रॉई सीरीज का फाइनल खेला गया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान कराची का नेशनल स्टेडियम चिड़ियाघर बन गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से एक्स पर शेयर किए गए 40 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकाबले के दौरान एक काली बिल्ली मैदान में घुस जाती है। यह बिल्ली पूरे मैदान में विचरण करती है।
जैसे ही यह बिल्ली बाउंड्री के करीब पहुंचती है आसमान में उड़ता हुआ एक पक्षी इस बिल्ली का पीछा करने लगते है। ऐसे में यह बिल्ली भागकर बाउंड्री की पार चली जाती है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा, हमारे पास मैदान पर क्रिकेट का आनंद लेने वाली कुछ बिल्ली की कंपनी है।
We've got some feline company enjoying cricket on the ground 🐈⬛🤩#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/Nx2RMmzA82
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
कराची स्टेडियम का हुआ रिनोवेशन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऐसे में इस स्टेडियम का रिनोवेशन हुआ था। इसके बाद इस मैदान को रि ओपन किया गया। नेशनल स्टेडियम को अपग्रेड किया गया है। इसमें नई LED लाइट्स, डिजिटल स्क्रीन लगाई गई हैं। 11 फरवरी को नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन समारोह हुआ। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिले थे। कई फैंस स्टेडियम में घुस गए थे।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत के चैंपियन बनने की राह नहीं आसान, जानें विरोधी टीमों का SWOT एनालिसिस
मुकाबले का हााल
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 76 गेंदों पर 46 रन बनाए। उनके अलावा सलमान आगा ने 65 गेंदों पर 45 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 39, डेवोन कॉनवे ने 48, डेरिल मिचेल ने 57 और टॉम लाथम ने 56 रन का योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।