Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NED vs BAN: नीदरलैंड्स ने बांधा बांग्लादेश का बोरिया बिस्तर, 87 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 10:19 PM (IST)

    डच टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट पर 229 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गया। चार बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। इस जीत की बदौलत नीदरलैंड्स खिताब की दौड़ में बना हुआ है। इससे पहले नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया था।

    Hero Image
    नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से हराया। फोटो- एपी

    विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता। फुटबॉल के खेल में माहिर नीदरलैंड्स अब क्रिकेट में भी चमक बिखेर रहा है। दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद अब उसने बांग्लादेश को पटकनी देकर विश्वकप से उसका बोरिया बिस्तर बांध दिया है। शनिवार को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए मैच में नीदरलैंड्स ने विकेटकीपर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68) की जुझारू पारी और तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन (4/23) के घातक स्पेल के बल पर बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डच टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट पर 229 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गया। चार बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। इस जीत की बदौलत नीदरलैंड्स खिताब की दौड़ में बना हुआ है।

    नौसिखिया नहीं रहा नीदरलैंड्स

    फुटबॉल विश्वकप की नियमित टीमों में से एक नीदरलैंड्स ने 1994 में पहली बार क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाइ किया था और 1996 में पहला विश्वकप खेला। इसके बाद उसने 2003, 2007 और 2011 का विश्वकप भी खेला लेकिन छाप नहीं छोड़ पाया। 12 साल बाद विश्वकप में वापसी करके नीदरलैंड्स अब सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। उसने जता दिया है कि फुटबॉल की तरह उसे अब क्रिकेट में भी गंभीरता से लेना होगा।

    एडवर्ड्स के नीदरलैंड्स के लिए वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक

    27 साल के एडवर्ड्स इस मैच में नीदरलैंड्स के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके अब 44 मैचों में 15 अर्धशतक हो गए हैं। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी आरएन टेन डजचैट को पीछे छोड़ा, जिनके 33 वनडे में 14 अर्धशतक हैं।

    जरूरत के समय संयम के साथ खेली गई एडवर्ड्स की पारी में छह चौके शामिल रहे। वेसली बैरेसी ने भी 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरू से ही नीदरलैंड्स पर दबाव बनाया और उसके सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। उसके बाद एडवर्ड्स ने लड़खड़ाती पारी संभालकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।

    तेज गेंदबाजों के नाम रहा मैच

    नीदरलैंड्स के पाल वान मीकेरेन ने चार तो बास डी लीडे ने दो विकेट चटकाए। लीडे के वर्तमान विश्वकप में 11 व मीकेरेन के 10 विकेट हो गए हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। मुस्तफिजुर रहमान तासकीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम ने शुरुआती दबाव बनाते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'हार्दिक के वापस आने तक हमारा भरोसा उस पर...' KL Rahul ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया बैक

    बांग्लादेश ने 33 साल बाद ईडन में खेला वनडे

    बांग्लादेश को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में अपना दूसरा वनडे मैच खेलने में तीन दशक से भी ज्यादा समय लग गया। उसने 33 साल बाद यहां कोई वनडे खेला। पड़ोसी देश का ईडन में यह मात्र दूसरा वनडे है। उसने 1990 में हुए एशिया कप के दौरान ईडन में श्रीलंका के विरुद्ध पहला वनडे खेला था, जिसमें उसे 71 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

    वही नीदरलैंड्स ने 12 साल बाद ईडन में कोई मैच खेला है। यहां डच टीम का भी यह दूसरा वनडे है। नीदरलैंड्स ने 2011 के विश्वकप में इस ग्राउंड पर आयरलैंड के विरुद्ध पहला मैच खेला था, जिसमें उसे छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- AUS vs NZ: James Neesham के रन आउट होते ही टूटा फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से दी न्यूजीलैंड को शिकस्त