Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: Arshin Kulkarni का शतक, सेमीफाइनल में पहुंची महाराष्‍ट्र, पंजाब को बुरी तरह शिकस्‍त दी

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:28 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्‍वार्टर फाइनल में महाराष्‍ट ने पंजाब को 70 रन से हराया। इस जीत के साथ ही रुतुराज गायकवाड़ की कप्‍तानी वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। महाराष्‍ट्र की ओर से अर्शिन कुलकर्णी ने शतक लगाया। ऐसे में उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    अर्शिन कुलकर्णी ने खेली शतकीय पारी। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अर्शिन कुलकर्णी के शतक और अंकित बावने-निखिल नाइक की फिफ्टी के चलते महाराष्‍ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्‍वार्टर फाइनल में पंजाब को 70 रन से पटखनी दी। इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ की कप्‍तानी वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाज करने उतरी महाराष्‍ट्र ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। जवाब में पंजाब टीम 44.4 ओवर में 205 रन पर ही ढेर हो गई। अर्शिन कुलकर्णी को शानदार सेंचुरी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    रुतुराज का नहीं चला बल्‍ला

    • पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी महाराष्‍ट्र की शुरुआत खराब रही।
    • पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर कप्‍तान रुतुरुाज गायकवाड़ को अर्शदीप सिंह ने बोल्‍ड किया।
    • रुतुराज ने 5 गेंदों पर 5 रन बनाए। तीसरे ओवर में अर्शदीप ने सिद्धेश वीर को अपना शिकार बनाया।
    • सिद्धेश वीर का खाता तक नहीं खुला।
    • इसके बाद अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बावने ने तीसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े।

    अंकित ने बनाए 60 रन

    34वें ओवर में नमन धीर ने अंकित को बोल्‍ड किया। अंकित ने 85 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। 191 के स्‍कोर पर राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 19 गेंदों पर 15 रन बनाए। अजीम काजी 2 रन ही बना सके।

    45वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने अर्शिन कुलकर्णी का शिकार किया। अर्शिन कुलकर्णी ने 137 गेंदों पर 107 रन बनाए। निखिल नाइक 29 गेंदों पर 52 रन और सत्यजीत बच्चाव 20 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 शिकार किए।

    गेंदबाजी के बाद बल्‍लेबाजी में छाए अर्शदीप 

    276 के टारगेट को चेज करने उतरी पंजाब को औसत शुरुआत मिली। हालांकि, टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। पंजाब की ओर से कोई भी बड़ी पार्टनरशिप देखने को नहीं मिली। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्‍यादा 49 रन बनाए। उन्‍होंने 39 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से यह पारी खेली। उनके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 77 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली।

    पंजाब के अन्‍य बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो सनवीर सिंह ने 24, कप्‍तान अभिषेक शर्मा ने 19, प्रभसिमरन सिंह ने 14 और नमन धीर ने 12 रन की पारी खेली। महाराष्‍ट्र की ओर से नमन धीर ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रदीप दाधे को 2 सफलताएं मिलीं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले अर्शदीप सिंह ने सेलेक्टर्स को दिलाई अपनी याद, लहराती गेंदों से किया बल्लेबाजों को भौंचक्का