Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीजेंड 90 लीग: धवन का ऑलराउंड खेल तो पीटर के तूफान ने दिलाई छत्तीसगढ़ को लगातार दूसरी जीत, दुबई को मिली करारी हार

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:03 PM (IST)

    रायपुर में खेली जा रही लीजेंड्स 90 लीग में छत्तीसगढ़ की टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। छत्तीसगढ़ ने दुबई जायंट्स को मात देकर शानदार जीत हासिल की। टीम की इस जीत के हीरो रहे ऋषि धवन जिन्होंने पहले बल्ले और फिर गेंद से विरोधी टीम को पस्त कर दिया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने हासिल की एक और जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को लीजेंड 90 लीग के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दुबई जायंट्स को 63 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ फिलहाल छत्तीसगड़ की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉरियर्स की जीत के नायक रहे पीटर ट्रेगो ने 32 गेंदों पर 87 रन बनाए और अपनी टीम को टूर्नामेंट के अब तक के सबसे बड़े स्कोर 197/7 तक पहुंचाया। गेंदबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया और विपक्षी खेमे को मात्र 134 रनों पर रोक दिया।

    यह भी पढ़ें-  IND vs PAK: पाकिस्तानी पीएम की बात सुन खौल उठेगा गौतम गंभीर का खून, चैंपियंस ट्रॉफी में PAK की हार अब तय है!

    धवन का दमदार खेल

    दुबई जायंट्स के कप्तान रिचर्ड लेवी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वॉरियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ऋषि धवन और मार्टिन गुप्टिल ने पहले विकेट के लिए तेज 50 रन जोड़े, लेकिन गुप्टिल को विकास टोकस ने चौथे ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद जायंट्स ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर वॉरियर्स को फंसाने की कोशिश की। हालांकि, ऋषि धवन ने शानदार अर्धशतक बनाकर पारी को संभाला और पीटर ट्रेगो के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की अहम साझेदारी की। एक बार सेट होने के बाद ट्रेगो ने गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू किए। उन्होंने केवल 32 गेंदों छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।

    दुबई के बल्लेबाज फेल

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई जायंट्स के सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी और ब्रेंडन टेलर ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। जिसके चलते सातवां ओवर आते-आते टीम का स्कोर 2 विकेट पर 64 रन ही हो सका। केविन ओ'ब्रायन ने 32 रन की संघर्षपूर्ण पारी जरूर खेली। उनकी मेहनत पर दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेट ने पानी फेल दिया जिससे टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

    बल्ले से अर्धशतक लगाने वाले ऋषि धवन ने गेंद से भी खूब धमाल मचाया और तीन विकेट झटके। 2-2 विकेट लेकर कलीम खान और पवन नेगी ने भी बखूबी उनका साथ निभाया।

    मैच के बाद टीम की लगातार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कलीम खान ने कहा कि, "हमारे अच्छे प्रदर्शन का कारण बेहतरीन टीम संयोजन है, हमारी टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं। जहां पहले मैच में गुरकीरत और पवन ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो आज लीग के अपने डेब्यू मैच में ऋषि धवन और पीटर ट्रेगो ने विशालकाय स्कोर की नींव रखी।"

    यह भी पढ़ें- 'जब कप्तान की फॉर्म खराब हो तो...' रोहित शर्मा की बैटिंग पर कपिल देव की दो टूक, जमकर मारे तंज पर तंज

    comedy show banner
    comedy show banner