Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ILT20: कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने बल्‍ले से मचाया तहलका, डेविड वॉर्नर की टीम को झेलनी पड़ी करारी शिकस्‍त

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 11:26 AM (IST)

    जॉनसन चार्ल्‍स की तूफानी पारी की बदौलत शारजाह वॉरियर्स ने सोमवार को आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्‍स को पांच विकेट से मात दी। दुबई कैपिटल्‍स के बल्‍लेबाज सैम बिलिंग्‍स और ऑलराउंडर सिकंदर रजा की पारियों पर पानी फिरा। चार्ल्‍स को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्‍होंने अपनी पारी के दौरान आठ चौके व छह छक्‍के जमाए। डेविड वॉर्नर बड़ी पारी खेलने में विफल रहे।

    Hero Image
    जॉनसन चार्ल्‍स ने 51 गेंदों में 8 चौके-6 छक्‍के की मदद से 93 रन बनाए (Pic Courtesy- ILT20 X)

    नई दिल्ली, जेएनएन। शतक से चूकने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज जॉनसन चा‌र्ल्स (93) की शानदार पारी के दम पर शारजाह वॉरियर्स ने आईएलटी-20 में सोमवार को दुबई कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया।

    इंग्लैंड के सैम बिलिंग्‍स और जिंबाब्‍वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 81 रन की अहम साझेदारी की बदौलत दुबई कैपिटल्स ने वॉरियर्स के सामने 170 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में शारजाह वॉरियर्स ने छह गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्ल्‍स की तूफानी पारी

    चा‌र्ल्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 51 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के जड़े और टीम को जीत तक पहुंचाया। बता दें कि शारजाह वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पिछले मैच के नायक रहे रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे।

    यह भी पढ़ें: पार्टी में होश खो बैठे थे Glenn Maxwell, एबुलेंस में ले जाया गया अस्पताल, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगी मामले की जांच

    डेनियल सैम्स की गेंद पर गुरबाज (15) कोहलर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (20) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 50 रन के भीतर ही दुबई ने दूसरा विकेट गंवा दिया। इसके बाद जैक्स फ्रेजर भी अगले ओवर में चलते बने।

    बिलिंग्‍स और रजा बने संकटमोचक

    51 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी दुबई की टीम संकट में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद बिलिंग्‍स और रजा ने पारी को संभाला और 15वें ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुरुआत बेहद खराब रही थी और 19 रन पर मार्टिन गप्टिल और कप्तान टॉम कोहलर का विकेट गंवा दिया था। लेकिन चा‌र्ल्स ने एक छोर संभाले रखा।

    यह भी पढ़ें: 12 छक्के, 10 चौके… इस धाकड़ बैटर ने बल्ले से मचाया धमाल; ठोक डाला बिग बैश इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक