Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी में होश खो बैठे थे Glenn Maxwell, एंबुलेंस में ले जाया गया अस्पताल, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगी मामले की जांच

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 08:36 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैक्सवेल को किसी तरह की चोट नहीं लगी है या उनकी तबीयत खराब नहीं हुआ बल्कि देर रात कुछ ज्यादा ही पार्टी करने के बाद वह होश खो बैठे थे इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

    Hero Image
    नशे में होश खो बैठे थे Glenn Maxwell, तुरंत अस्पताल में कराया गया भर्ती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Glenn Maxwell: क्रिकेट जगत में कई ऐसे स्टार्स देखे गए हैं, जिन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर खूब नाम कमाया है, लेकिन एक लत की वजह से उन्हें अपना नाम डुबोने में भी वक्त नहीं लगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्सवेल को किसी तरह की चोट नहीं लगी है या उनकी तबीयत खराब नहीं हुआ, बल्कि वह देर रात कुछ ज्यादा ही पार्टी करने के बाद वह होश खो बैठे थे, इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भी मैक्सवेल का नाम स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि यह फैसला इस हादसे के बाद नहीं लिया गया।

    Glenn Maxwell को तुरंत अस्पताल में कराया गया भर्ती

    दरअसल, 7News के अनुसार, एडिलेड से पहले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक पब में पहुंचे थे। इसी पब में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का बैंड सिक्स एंड आउट भी परफॉर्म कर रहा था। इस दौरान पार्टी में मैक्सवेल ने कुछ ज्यादा ही शराब पी ली और इसके बाद वह अपना होश गंवा बैठे। इस वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    कुछ रिपोर्ट का कहना है कि वह पूरी रात अस्पताल में नहीं रुके। कुछ देर बाद वह वापस घर लौट गए थे। अब सच में क्या हुआ, इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मामले की जांच में जुट गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में पता था, लेकिन इसको लेकर वह पूरी जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें:AUS vs WI Test: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया ये धाकड़ बल्लेबाज


    कंगारू टीम इस समय वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया। दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद वनडे सीरीज होगी, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल को वनडे टीम के लिए वर्कलोड के चलते आराम दिया गया है।