Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN-W vs IND-W: अकेले पूरी बांग्लादेश टीम पर भारी पड़ीं Jemimah Rodrigues, भारतीय टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 05:43 PM (IST)

    BAN-W vs IND-W 2nd ODI भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 108 रन से हरा दिया है। 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम महज 120 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जेमिमा रोड्रिग्स ने पहले बल्ले से जमकर धमाल मचाया और फिर गेंदबाजी में भी चार विकेट अपने नाम किए।

    Hero Image
    Jemimah Rodrigues BAN-W vs IND-W 2nd ODI

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले और गेंद दोनों से धाकड़ प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रन से रौंदा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 228 रन लगाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेमिमा ने खेली आतिशी पारी

    टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रिया पूनिया महज 7 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद यास्तिका भाटिया भी सिर्फ 15 रन ही बना सकीं। स्मृति मंधाना अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं और 36 रन बनाकर आउट हुईं।

    मंधाना के पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर रंग जमाया। जेमिमा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 86 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने 52 रन का योगदान दिया, जिसके चलते बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर लगाने में सफल रही।

    गेंदबाजी में भी जेमिमा ने जमाया रंग

    बल्ले से धमाल मचाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने गेंद से भी जमकर कहर बरपाया। जेमिमा ने अपने 3.1 के स्पेल में सिर्फ 3 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट अपने नाम किए। जेमिमा की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 120 रन पर सिमट गई।

    भारतीय टीम ने की सीरीज बराबर

    बांग्लादेश को दूसरे वनडे में धूल चटाने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है। पहले मैच में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पटखनी दी थी। बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश की टीम 40 रन से बाजी मारने में सफल रही थी। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा।