Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 रन पर ऑलआउट, टी20 इंटरनेशनल में सबसे छोटे स्‍कोर पर ढेर हुई टीम; जानें मैच का हाल

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 02:20 PM (IST)

    टी20 यूं तो बल्लेबाजों का खेल है। इस फॉर्मेट में जमकर रन बरसते हैं। लेकिन एक मैच ऐसा हुआ है जहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो गया। इस मैच में पूरी टीम सात रनों पर ही ढेर हो गई। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भी है। सिर्फ चार बल्लेबाज की खाता खोल पाए।

    Hero Image
    टी20 में गजब हो गया, सात रनों पर ढेर हो गई टीम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में कहा जाता है कि क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है। लेकिन कई बार देखने को मिला है कि गेंदबाज कुछ ऐसा कर देते हैं कि बल्लेबाज नतमस्तक हो जाते हैं और फिर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक टी20 मैच में हुआ है जहां गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया की पूरी टीम सिर्फ सात रनों पर ही ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेले गए टी20 मैच की। जहां नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन आइवरी कोस्ट की टीम इस विशाल स्कोर के सामने फेल हो गई और महज सात रन ही बना सकी। ये टी20 में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।

    यह भी पढ़ें- IPL Auction: बीच ऑक्शन में कोलकाता का साथ छोड़ चेन्नई में पहुंचे ड्वेन ब्रावो, एमएस धोनी से फोन पर की बात! देखने वाले रह गए हैरान

    सात बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

    272 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम के सात बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा चार रन ओपनर कतारा मोहम्मद ने बनाए। बाकी तीन बल्लेबाज एक-एक रन ही बना सके। 7.3 ओवरों में पूरी टीम सात रनों पर ढेर हो गई। नाइजीरिया की तरफ से इसाक डानाल्डी और प्रोसपर उसानी ने तीन-तीन विकेट लिए। पीटर आहो ने दो विकेट लिए और सिलवेस्टर ओक्पे को एक सफलता मिली। इससे पहले टी20 में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया के नाम था जो सिंगापुर के सामने 10 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

    नाइजीरिया की दमदार बल्लेबाज

    नाइजीरिया की तरफ से सेलिम सालाउ ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 53 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उनके अलावा इसाक ने 23 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। सुलाइमोन रुंसवे ने 29 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- LSG squad for IPL 2025: 27 करोड़ के साथ ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड, खूब चमकी इनकी किस्‍मत, पहले दिन के बाद ऐसा है LSG स्‍क्‍वाड