ZIM vs AFG: 10 विकेट लेकर राशिद खान ने मचाया धमाल, दूसरे टेस्ट मैच में हार की कगार पर मेजबान
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के स्पिन के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ढेर हो गए। राशिद ने 6 बल्लेबाजों का शिकार करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं। वह अभी 73 रन पीछे है। अफगानिस्तान को जीत के लिए 2 विकेट चाहिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इस टेस्ट मैच को जीतने से अफगानिस्तान मात्र दो विकेट दूर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान जिम्बाब्वे ने 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। अभी उसे जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है। राशिद खान ने छह विकेट चटकाए।
इस्मत आलम के डेब्यू मैच में शतक और राशिद खान के छह विकेटों ने अफगानिस्तान को जीत के करीब ला दिया है। पांचवें और अंतिम दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच और सीरीज को अपने नाम करने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है। चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे इस्मत आलम ने 181 गेंद पर 101 रन की उम्दा पारी खेली। राशिद खान ने 23 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान ने दिया 278 रन का लक्ष्य
अफगानिस्तान की दूसरी पारी 363 रन पर समाप्त हुई और जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 277 रन की बढ़त हासिल की। मुजरबानी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। जीत के लिए मिले 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। मेजबान देश को 43 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद राशिद का जादू चला और उन्होंने जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया।
राशिद खान ने लिए कुल 10 विकेट
हालांकि, कप्तान क्रेग एर्विन और सिकंदर रजा के बीच पांचवें विकेट के लिए शानदार 58 रन की साझेदारी से वापसी की उम्मीद जगी, लेकिन राशिद खान ने सिकंदर को आउट कर इस उम्मीद को भी तोड़ दिया। राशिद ने घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में कुल छह विकेट चटका चुके हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे की पहली पारी में 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था। पहली और दूसरी पारी का मिलाकर अभी तक वह कुल 10 विकेट ले चुके हैं।
क्रेग एर्विन से है उम्मीद
पांचवें दिन का खेल अभी बचा हु्आ है। चौथे दिन कप्तान क्रेग एर्विन 97 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। नागराव तीन रन बनाकर उनके साथ नाबाद लौटे। अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर हैं। वहीं, जिम्बाब्वे को हार टाले के लिए किसी तरह 73 रन बनाने हैं या फिर मैच ड्रॉ करवाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।