ZIM vs AFG: रहमत शाह के 139 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने की वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ ली 205 रन की बढ़त
रहमत शाह के 139 और इस्मत आलम के नाबाद 64 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे दिन मजबूत स्थिति हासिल कर ली। उनकी 132 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले मेहमान टीम ने 205 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इस्मत का साथ देते हुए राशिद खान ने 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अफगानिस्तान ने शानदार वापसी की। इसका पूरा श्रेय रहमत शाह के 139 रनों और डेब्यू करने वाले इस्मत आलम के नाबाद 64 रनों को जाता है। सातवें विकेट के लिए दोनों की 132 रनों की साझेदारी ने अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 291 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।
दिन की शुरुआत में अफगानिस्तान पर दवाब देखने को मिला। तीन विकेट जल्दी खो दिए। रिचर्ड नगारवा ने लगातार दो विकेट झटके। उन्होंने नाइटवॉचमैन जिया-उर-रहमान और अफसर जजई को आउट कर दिया, जिससे अफगानिस्तान लड़खड़ा गया। हालांकि, रहमत ने धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए टीम को वापसी का रास्ता दिखाया।
Rain has enforced early stumps on day 3 in Bulawayo as AfghanAtalan reached 291/7, leading by 205 runs.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 4, 2025
Tomorrow morning, play will begin 30 minutes earlier at 12:00 PM (AFT). 👍#AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/aeNwpZWVtt
शाहिदुल्लाह के साथ जोड़े 67 रन
पहली महत्वपूर्ण साझेदारी रहमत और शाहिदुल्लाह के बीच हुई, जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। शाहिदुल्लाह मुजरबानी का शिकार बने। अपना पहला टेस्ट खेल रहे इस्मत आलम ने रहमत का साथ दिया और दोनों ने मैच का रुख बदलना शुरू कर दिया। इस्मत ने धैर्य बनाए रखा। इस बीच रहमत शाह ने 209 गेंद पर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया।
मुजरबानी ने लिए चार विकेट
इस्मत ने भी बाखूबी साथ दिया और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने दिन का खेल बारिश से बाधित होने से कुछ समय पहले अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया। वह 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, राशिद खान 12 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने कुल 205 रन की बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे के लिए मुजरबानी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे की पहली पारी 243 रन पर सिमट गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।