ILT20 Final: रोवमैन पॉवेल का गरजा बल्ला, Sikandar Raza का कैमियो; Dubai Capitals ने डेजर्ट वाइपर को रौंदा
इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के फाइनल में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। ऑलराउंडर सिंकदर रजा ने अंत में कैमियो रोल प्ले किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 191 रन बना दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोवमैन पॉवेल और शाई होप की पारी की बदौलत इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के फाइनल में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। दुबई कैपिटल्स के ऑलराउंडर सिंकदर रजा ने अंत में कैमियो रोल प्ले किया।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 191 रन बना दिए।
𝙈𝘼𝙏𝘾𝙃𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍 💥🤩
Raza finishes it in style! What a moment, what a player! 👏🔥 #SoarHighDubai #WeAreCapitals #DPWorldILT20 #DCvDV #Final #Champions pic.twitter.com/iqgsyiuCHy
— Dubai Capitals (@Dubai_Capitals) February 9, 2025
मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स कैच आउट हुए। उन्होंने 4 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। 34 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 9 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। 10वें ओवर में डैन लॉरेंस कैच आउट हुए। उन्होंने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए।
अर्धशतक पूरा कर चुके मैक्स होल्डन ने 12 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 76 रन बनाए। आजम खात 27 के स्कोर पर रन आउट हुए। कप्तान सैम करन 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। ओबेद मैकॉय को 2 सफलताएं मिलीं। हैदर अली और सिकंदर रजा के खाते में 1-1 विकेट आया।
History, created ❤️💙#SoarHighDubai #WeAreCapitals #DPWorldILT20 #DCvDV #Final #Champions pic.twitter.com/VE5lr9uzB1
— Dubai Capitals (@Dubai_Capitals) February 9, 2025
वॉर्नर ने बनाए 4 रन
दुबई कैपिटल्स की भी शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। डेविड वॉर्नर 4 रन ही बना सके और दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। अगले ओवर में आमिर ने गुलबदीन नायब को LBW आउट किया। उन्होंने 3 गेंदों पर 5 रन बनाए। 5वें ओवर में कप्तान सैम बिलिंग्स अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। इसके बाद साई होप और रोवमैन पॉवेल ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन भी जोड़े। इस पार्टनरशिप ने मैच का रुख पलट दिया।
14वें ओवर में सैम करन ने साई होप को अपने जाल में फंसाया। होप ने 39 गेंदों पर 43 रन ठोके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दासुन शनाका ने 10 गेंदों पर 21 रन जड़ दिए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल 18वें ओवर में नाथन सॉटर का शिकार बने। सिकंदर रजा 12 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद आमिर और डेविड पायने ने 2-2 विकेट चटकाए। सैम करन और नाथन सॉटर की झोली में 1-1 विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।