IND W vs AUS W Live Score: जॉर्जिया वोल ने लगाया पहला वनडे अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 100 के पार
India Women vs Australia Women ODI: भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

मुख्य बातें
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
मैच से पहले बीसीसीआई ने एक खास एलान किया। बीसीसीआई की तरफ से तीसरे वनडे मैच से पहले एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में पारंपरिक ब्लू जर्सी की जगह पर पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर मैच खेलने उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम के पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने के पीछे का कारण काफी खास है। टीम इंडिया की तरफ से लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है।
IND W vs AUS W Live: जॉर्जिया वोल ने लगाया अर्धशतक
जॉर्जिया वोल ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 43 गेंदों पर यह अर्धशतक पूरा किया। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 105 रन है।
IND W vs AUS W Live: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेला समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। जॉर्जिया वोल 33 और एलिस पेरी 10 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत को रन गति पर लगाम लगानी होगी।
IND W vs AUS W Live: भारत को मिली पहली सफलता
भारतीय टीम की विकेट की तलाश खत्म हो गई है। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रांति गौड़ ने कप्तान एलिसा हीली को अपने जाल में फंसाया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हीली का कैच लिया। हीली ने 18 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की शुरुआत दमदार रही है। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 39 रन है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी मैदान पर
एलिसा हीली और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। वाइड के साथ मैच की शुरुआत हुई। भारत की ओर से पहला ओवर पहला ओवर क्रांति गौड़ कर रही हैं।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।
IND W vs AUS W Live: भारत की प्लेइंग इलेवन
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं। वहीं भारतीय टीम बिना किसी चेंज के मैदान पर उतरी है।
IND W vs AUS W Live: भारतीय महिला टीम
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, सयाली सतघरे, श्री चरणी।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनक्स, निकोल फाल्टम, चार्ली नॉट, फोएबे लिचफील्ड।
IND W vs AUS W Live Score: पिंक जर्सी में उतरेगी भारतीय टीम
बीसीसीआई की तरफ से तीसरे वनडे मैच से पहले एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में पारंपरिक ब्लू जर्सी की जगह पर पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर मैच खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम के पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने के पीछे का कारण काफी खास है, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है।
IND W vs AUS W Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत
जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।