India vs Sri Lanka Live Cricket Score: भारत को लगा पहला झटका, सस्ते में आउट हुए गिल
IND vs SL live cricket score: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हो रहा है। यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025, IND vs SL Live Score Updates: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हो रहा है। यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे को आराम दिया गया है। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
सुपर-4 में 2 जीत के साथ भारतीय टीम पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। लीग स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने वाली श्रीलंका टीम सुपर-4 में फेल रहे। श्रीलंका को पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अब चरिथ असलंका की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने पर है।
IND vs SL live cricket score: भारत को लगा पहला झटका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 15 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर चुका है। महेश तीक्षाना ने शुभमन गिल को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। गिल ने 1 चौके की मदद से 3 गेंदों पर 4 रन बनाए।
IND vs SL live cricket score: सलामी जोड़ी मैदान पर
भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान पर आ गई है। भारतीय टीम आज फाइनल से पहले अपनी बल्लेबाजी को परखना चाहेगी। श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा पहला ओवर कर रहे हैं।
IND vs SL live update: भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs SL live update: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षाना, नुवान तुषारा।
IND vs SL live update: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम में 2 बदलाव हुए है। जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया है। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को अंतिम 11 में जगह मिली है।
IND vs SL live update: विजयी रथ पर सवार भारत
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। ग्रुप स्टेज में भारत ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराया। इसके बाद सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
India vs Sri Lanka Live Update: संभावित 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Asia Cup 2025, India vs Sri Lanka LIVE Score: संभावित 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
India vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2025: भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा।
IND vs SL live update: श्रीलंका टीम
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, महेश तीक्षाना, नुवान तुषारा, डुनिथ वेलालेज, कामिल मिशारा, नुवानीदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, जेनिथ लियानागे।
IND vs SL live cricket score: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2025 अब समाप्त होने वाला है। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। उससे पहले आज सुपर-4 के आखिरी मैच में भारतीय टीम की टक्कर श्रीलंका से होगी।