Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs SA 1st Test Day 1 Stumps: पहले ही दिन गिरे 11 विकेट, ईडन की पिच से चौंके बल्लेबाज

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 03:51 PM (IST)

    <p style="text-align: justify;" dir="ltr"><strong>India vs South Africa 1st Test, Day 1 Live Cricket Score:</strong> भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नव ...और पढ़ें

    Hero Image

    IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score Updates: कोलकाता में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 1st Test Day 1 Live Score Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी 14 नवंबर से शुरू हो गया है। कोलकाता में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमटी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए। बुमराह ने 5 विकेट, जबकि कुलदीप और सिराज को 2-2 सफलता मिली। अक्षर के खाते में एक विकेट आया।

    इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं।  यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद लौटे।

    यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025-27) में पोजिशन मजबूत करने का मौका इसी से मिलेगा।

    साउथ अफ्रीका की टीम, जिसकी कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है, वह भारत में अपनी लंबे समय से चली आ रही जीत की कमी को खत्म करना चाहेगी। यहां उन्होंने अपने पिछले 7 में से 6 टेस्ट गंवाए हैं, इसलिए यह मुकाबला उनके लिए चुनौती और मौका दोनों है।