IND vs BAN Live Score: कुलदीप आए और छाए, बांग्लादेश का गिरा दूसरा विकेट
India Vs Bangladesh Asia Cup Super-4 Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद पर 75 रन की तूफानी पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बुधवार को एक और अहम मुकाबला खेला जा रहा। इसमें भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। जीतने वाली टीम के चार अंक होंगे और उसके फाइनल में खेलने की दावेदारी और मजबूत होगी।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद पर 75 रन की तूफानी पारी खेली। बांग्लादेश की टीम ने पहले 10 ओवर के बाद बेहतरीन वापसी की। इस दौरान सिर्फ 72 रन बने। लास्ट पांच ओवर में महज 36 रन खर्च किए।
पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन है। गेंद काफी रूक कर आ रही है। हालांकि, दूसरी पारी के पहले छह ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे, मैच का आधा फैसला वहीं हो जाएगा। बांग्लादेश पावरप्ले में कम से कम 60 से 70 रन बनाना चाहेगा।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का गिरा दूसरा विकेट
बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। कुलदीप ने अपने स्पेल के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर परवेज हुसैन इमोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अभिषेक शर्मा ने कैच लपका।
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 49/2
IND vs BAN Live Score: 5वें ओवर में बने 13 रन
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में 13 रन खर्च कर दिए। इससे बांग्लादेश को थोड़ा सा मूवमेंट मिला है। ओवर में तीन चौके लगे। साझेदारी 23 गेंद पर 31 रन तक पहुंच गई है। परवेज और हसन क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs BAN Live Score: भारत ने कसा शिकंजा
बांग्लादेश की पारी के चार ओवर समाप्त हो गए हैं। अभी तक 22 रन ही बने हैं। बुमराह ने 2 ओवर में कुल 8 रन खर्च किए। हार्दिक ने 2 ओवर में 14 रन दिए हैं। विकेट धीरे-धीरे स्लो हो रहा है।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की खराब शुरुआत
जसप्रीत बुमराह ने आते ही बांग्लादेश को करारा झटका दिया। बुमराह ने पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। बुमराह ने ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद डाली, जिस पर तंजीद क्रॉस शॉट खेलने गए। मगर गेंद उनके बल्ले पर लगकर हवा में गई। मिड ऑन पर दुबे ने आसान कैच लपका।
2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9/1। परवेज इमॉन 0* और सैफ हसन 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs BAN Live Score: 168 रन बना सका भारत
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम 168 रन ही बना सका। टीम ने लास्ट 5 ओवर में 36 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। बांग्लादेश ने गजब का फाइट बैक किया। बांग्लादेश की टीम ने पहले 10 ओवर के बाद बेहतरीन वापसी की है। इस दौरान सिर्फ 72 रन बने। पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन है। गेंद काफी रूक कर आ रही है। हालांकि दूसरी पारी के पहले छह ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे, मैच का आधा फैसला वहीं हो जाएगा। बांग्लादेश पावरप्ले में कम से कम 60 से 70 रन बनाना चाहेगा।
IND vs BAN Live Score: भारत के 150 रन पूरे
भारत ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली हुई है। 18.3 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत कुल 162 रन बना लिए हैं।
IND vs BAN Live Score: 17 रन के अंदर 3 विकेट
भारतीय टीम ने पिछली 17 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इसमें अभिषेक, सूर्या और तिलक वर्मा का विकेट शामिल है। 15 ओवर समाप्त हो गए हैं भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। हार्दिक और अक्षर क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs BAN Live Score: सूर्या भी लौटे पवेलियन
भारतीय पारी के 12 ओवर समाप्त हो चुके हैं। भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं। सूर्या भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने 114 रन बना लिए हैं। हार्दिक और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं।
IND vs BAN Live Score: शतक से चूके अभिषेक शर्मा
फील्डिंग के दौरान एक शानदार प्रयास के कारण अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए। ऑफ स्टंप के बाहर गेंद शॉर्ट और वाइड थी, जिसे सूर्यकुमार यादव ने बैकवर्ड पॉइंट की ओर कट किया, जहां रिशाद हुसैन ने डाइव लगाकर उसे रोक दिया। नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज सिंगल की तलाश में क्रीज से बाहर निकला, लेकिन उसे वापस भेज दिया गया। रिशाद ने एक पल रुककर गेंदबाज के छोर पर एक सपाट थ्रो फेंका। मुस्तफिजुर भी थ्रो लेते समय उतने ही शांत रहे और बल्लेबाज के डाइव लगाकर वापस आने से पहले ही उन्होंने गिल्लियां उड़ा दीं। सलामी बल्लेबाज की शानदार पारी का अंत। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन बनाए, आज रात 75 रन बनाने के बाद वापस लौटे।
IND vs BAN Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
शिवम दुबे यहां पर फ्लॉटर के तौर पर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन गेंद को समझ नहीं पाए और लांग ऑफ की ओर उठाकर मारने का प्रयास किया। टाइम नहीं कर पाए और गेंद सीधा लांग ऑफ के हाथों में पहुंच गई। वह तीन गेंद में केवल दो रन ही बना सके। कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए हैं।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 91/2, अभिषेक 57 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs BAN Live Score: अभिषेक का लगातार दूसरा अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। उम्मीद है इस बार वह इस स्कोर को 100 के आंकड़ें तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। उनका एक कैच जरूर छूटा लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया। वह एशिया कप में सबसे ज्यादा 223 रन अभी तक बना चुके हैं।
IND vs BAN Live Score: टूर्नामेंट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
भारत के ओपनरों ने एक बार फिर भारतीय टीम को पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक 22 गेंद में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगा दिए हैं। दूसरी ओर शुभमन गिल 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पावरप्ले में 72 रन निकाले। जो इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर रहा।
IND vs BAN Live Score: भारत को लगा पहला झटका
भारत को पहला झटका लग चुका है। शुभमन गिल 19 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। 7 ओवर समाप्त हो चुका है। भारत ने 81 रन बना लिए हैं। अभिषेक 49 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs BAN Live Score: भारत ने 6 ओवर में बनाए 72 रन
अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी है। वह 19 गेंद पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। पहले तीन ओवर में मात्र 17 रन बने। इसके बाद तीन ओवर में 55 रन बने। गिल 17 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs BAN Live Score: अभिषेक का छूटा कैच
तंजिम ने पहले ओवर के शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरा ओवर भी शानदार किया। वह गेंद को स्विंग तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही जोर से पिच पर भी मार रहे हैं और तीसरी गेंद पर उन्होंने एक बेहतरीन मौका बनाया। अभिषेक का कैच छूटा। विकेटकीपर जाकिर अली ने बाईं ओर ड्राइव लगाकर कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
IND vs BAN Live Score: चौथे ओवर में बने 21 रन
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने मिलकर नसुम अहमद की जमकर पिटाई कर दी। गिल ने एक चौक और एक सिक्स लगाया। इसके बाद अभिषेक ने ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी पारी का पहला सिक्स जड़ा। इस ओवर में कुल 21 रन बने।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 38/0, अभिषेक शर्मा- 15 और शुभमन गिल- 22 रन बनाकर खेल रहे।
IND vs BAN Live Score: 3 ओवर समाप्त
भारतीय पारी के तीन ओवर समाप्त हो गए हैं। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल 8-8 रन बनाकर खेल रहे हैं। एक रन अतिरिक्त के रूप में आया है।
IND vs BAN Live Score: भारत की पारी का हुआ आगाज
भारत की पारी का आगाज हो गया है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं। पहले ओवर में तीन रन बने। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना खाता खोल लिया है।
IND vs BAN Live Score: भारत ने नहीं किया कोई बदलाव
कप्तान सूर्या ने कोई टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
IND vs BAN Live Score: लिटन दास हुए चोटिल
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास चोटिल हो गए हैं। स्टैंड इन कप्तान जाकिर अली ने टॉस के समय बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान लिटन चोटिल हो गए और दुर्भाग्य से इस महत्वपूर्ण मैच से चूक गए।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस
बांग्लादेश ने टॉस जीता है। लिटन दास ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।
IND vs BAN Live Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 17 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 16 मैचों में बाजी मारी है, जबकि बांग्लादेश को केवल एक मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र मैच साल 2019 में जीता था। दोनों टीमों के बीच अब तक एशिया कप में 15 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें से भारत को 13 बार जीत मिली हैं और दो बार बांग्लादेश को जीत नसीब हुई है।
IND vs BAN Live Score: दुबई की पिच
भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। दुबई की पिच काफी ज्यादा सूखी होती है, जिसपर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में मदद मिलती है तो वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स की भी भूमिका अहम होती है। एशिया कप 2025 में अभी तक दुबई के मैदान पर कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है तो वहीं 5 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।
IND vs BAN Live Score: जागरण के लाइव ब्लॉग में स्वागत
जागरण के लाइव ब्लॉग में सभी पाठकों का स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली जंग की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें जागरण के साथ।