Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs ENG U19: वैभव-म्हात्रे फेल, 9वें नंबर के बल्‍लेबाज ने ठोका शतक; भारत ने 50 ओवर में बनाए 442 रन

    भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे पर यंग लायंस इनविटेशन इलेवन के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 231 रनों से शानदार जीत दर्ज की। खराब शुरुआत के बाद, हरवंश पंगालिया के तूफानी शतक (103 रन) की बदौलत भारत ने 442 रन बनाए। जवाब में, इंग्लैंड 211 रन पर ऑल आउट हो गया, हालांकि उनके कप्तान ने शतक जड़ा। दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 25 Jun 2025 06:08 PM (IST)
    Hero Image

    युवा बल्‍लेबाज ने ठोका शतक। इमेज- एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लीड्स टेस्‍ट में बुधवार को जहां भारतीय टीम को इंग्‍लैंड को हाथों 5 विकेट से हार मिली तो वहीं युवा टीम ने फैंस को खुश होने का मौका दिया। दरअसल भारत की अंडर-19 टीम इस दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 से सुर्खियों में आने वाले आयुष म्हात्रे युवा टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। आईपीएल स्‍टार वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्‍सा हैं। इंडिया अंडर-19 टीम का मंगलवार को यंग लॉयन्स आमंत्रण इलेवन से सामना हुआ। लोफबोरो के हेजलग्रेव ग्राउंड पर आयोजित इस वॉर्म अप मैच में आयुष की कप्‍तानी वाली टीम ने 231 रन से जीत दर्ज की।

    भारत की खराब शुरुआत

    टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 91 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुके थी। इसके बाद लोअर ऑर्डर ने कमाल का प्रदशन किया। 9वें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए हरवंश पंगालिया ने शतक ठोककर भारत का स्‍कोर 400 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 442 रन बनाए।

    भारत की शुरुआत खराब रही। आयुष म्हात्रे (1) और वैभव सूर्यवंशी (17) सस्‍ते में अपना विकेट गंवा बैठे। विहान मल्होत्रा ने 39, मौल्यराजसिंह चावड़ा ने 23 और अभिज्ञान कुंडू ने 6 रन की पारी खेली। राहुल कुमार ने 60 गेंदों पर 73 रन, कनिष्क चौहान ने 67 गेंदों पर 79 रन और अम्बरीश 47 बॉल पर 72 रन ठोककर भारत को मजूबत किया। इसके बाद पंगालिया ने 9 छक्के और 8 चौके की बदौलत 52 बॉल पर 103 रन कूट दिए।

    211 रन पर सिमटी टीम

    जवाब में इंग्‍लैंड टीम 211 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्‍लैंड के कप्‍तान विल बेनिसन ने शतक जड़ा। उन्‍होंने 105 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 14 चौके और 1 छक्‍के निकला। इंडिया अंडर-19 टीम की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 सफलताएं प्राप्‍त कीं। उनके अलावा नमन पुष्पक और विहान मल्होत्रा के खाते में 2-2 विकेट आए।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: संजय मांजरेकर ने एक बार फिर रवींद्र जडेजा को लताड़ा, फोड़ा हार का ठीकरा