IML 2025 Final: इंडिया मास्टर्स ने जीता पहले सीजन का खिताब, फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को रौंदा
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट खोकर यह टारगेट चेज कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत शानदार रही। ड्वेन स्मिथ और कप्तान ब्रायन लारा ने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों पर 34 रन जोड़ दिए। विनय कुमार ने लारा को आउट कर साझेदारी तोड़ी। कप्तान लारा ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। विलियम पर्किन्स ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए।
#IndiaMasters are the 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 of the inaugural edition of the #𝐈𝐌𝐋𝐓𝟐𝟎! 🏆
They smashed records, won hearts, and delivered when it mattered the most! 𝐖𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐣𝐨𝐮𝐫𝐧𝐞𝐲, 𝐰𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐭𝐞𝐚𝐦! 🤩🔥#TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/dEi5GvhCgb
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
स्मिथ ने बनाए 45 रन
सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 45 रन की आतिशी पारी खेली। 4 नंबर पर आए रवि रामपॉल 2 रन ही बना पाए। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चैडविक वाल्टन को पवन नेगी ने बोल्ड किया। चैडविक वाल्टन ने 1 छक्के की मदद से 6 रन बनाए।
इसके बाद लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन ने पारी को संभाला। दोनों ने 61 रन भी जोड़े। आखिरी ओवर में लेंडल सिमंस और एश्ले नर्स (1) आउट हुए। सिमंस ने 41 गेंदों पर 57 रन ठोक दिए। दिनेश रामदीन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से विनय कुमार ने 3 विकेट चटकाए। शाहबाज नदीम को 2 सफलताएं मिलीं।
India Masters - The First - Ever 𝐈𝐌𝐋𝐓𝟐𝟎 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬! 🏆
They conquer the Grand Finale, defeating #WestIndiesMasters by 6️⃣ wickets! An incredible match & an unforgettable season - #IMLT20 Season 1 belongs to #IndiaMasters! 🙌
#TheBaapsOfCricket pic.twitter.com/LOkAmdHp4v
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
भारत की बेहतरीन शुरुआत
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ने पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। 8वें ओवर में सचिन तेंदुलकर कैच आउट हुए। उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
रायडू ने बनाए 74 रन
गुरकीरत सिंह मान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 14 स्कोर पर कैच आउट हुए। अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। यूसुफ पठान का खाता तक नहीं खुला। युवराज सिंह 13 और स्टुअर्ट बिन्नी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।