Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PM 11: भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में फिर गाड़े झंडे, कैनबरा में दर्ज की 6 विकेट से जीत

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 05:58 PM (IST)

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और प्रधानमंत्री एकादश के बीच अभ्‍यास मैच कैनबरा में खेला गया। 2 दिन के इस वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया। दूसरे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा। ऐसे में यह मेच 46-46 ओवर का मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश को 6 विकेट से हराया।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने अपने नाम किया मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और प्रधानमंत्री एकादश के बीच अभ्‍यास मैच कैनबरा में खेला गया। 2 दिन के इस वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया। दूसरे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यह मैच 46-46 ओवर का मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज चुनी। प्रधानमंत्री एकादश 43.2 ओवर में 240 रन पर सिमट गई।

    हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी

    • टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी प्रधानमंत्री एकादश की शुरुआत खराब रही।
    • 5वें ओवर में सिराज ने मैट रेनशॉ पवेलियन भेजा। मैट रेनशॉ ने 20 गेंदों पर 5 रन बनाए।
    • इसके बाद आकाशदीप ने जेडन गुडविन को पंत के हाथों कैच आउट कराया।
    • इसके बाद जैक क्लेटन और सैम कोन्स्टास के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रन की पार्टनरशिप हुई।
    • हर्षित राणा ने जैक को बोल्‍ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने 52 गेंदों पर 40 रन बनाए।

    राणा ने 1 ही ओवर में 2 विकेट लिए

    इसी ओवर में राणा ने ओलिवर डेविस को भी बोल्‍ड किया। डेविस गोल्‍डन डक पर आउट हुए। कप्‍तान जैक एडवर्ड्स ने 1 रन बनाया। सैम हार्पर का भी खाता नहीं खुला। एडन ओ कॉनर ने 4 रन और सैम कोन्स्टास ने 107 रन बनाए। जैक निस्बेट ने 11 और हनो जैकब्स ने 61 रन बनाए। भारत की ओर से हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए। साथ ही आकाशदीप को 2 सफलताएं मिलीं। मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और रवींद्र जडेजा के खाते में 1-1 विकेट आया।

    ये भी पढ़ें: IND vs PMXI: पिंक बॉल के सामने फुस्‍स हुए Rohit Sharma, सिर्फ 11 गेंदों में ही निकला दम

    गिल ने लगाया अर्धशतक 

    241 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली। साथ ही केएल राहुल 27 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। वह 62 गेंदों पर 50 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।

    कप्‍तान रोहित शर्मा का बल्‍ला नहीं चला। उन्‍होंने 11 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने 32 गेंदों पर 42 रन, रवींद्र जडेजा ने 31 गेंदों पर 27 रन और सरफराज खान ने 1 रन बनाया। वॉशिंगटन सुंदर 36 गेंदें पर 42 रन और देवदत्‍त पडिक्‍कल 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: ओपनिंग के अलावा किन नंबर्स पर टेस्‍ट खेले हैं Rohit Sharma, जानिए हिटमैन की बैटिंग पोजीशंस की पूरी डिटेल