Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs ENG Lions: केएल राहुल और ईश्वरन ने दिया इंग्लैंड को सिरदर्द, इंडिया-ए ने हासिल की मजबूत बढ़त

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:13 AM (IST)

    भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच के तीसरे दिन शानदार बैटिंग करते हुए मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। इंडिया-ए की तरफ से दूसरी पारी में केएल राहुल और कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने शानदार अर्धशतक जमाए। इस समय इंडिया-ए की स्थिति मजबूत है।

    Hero Image
    केएल राहुल ने खेली एक और शानदार पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के अर्धशतकों के दम पर इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले दूसरे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने चार विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को 184 रनों तक पहुंचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया-ए ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम अपनी पहली पारी में 327 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में टीम इंडिया 21 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरैल छह रन बनाकर खेल रहे हैं और नीतीश रेड्डी के हिस्से एक रन आया है।

    यह भी पढ़ें- ENG vs WI: इंग्लैंड ने निकाला वेस्टइंडीज का दम, चार विकेट से मात दे जीता दूसरा टी20, सीरीज पर किया कब्जा

    राहुल और ईश्वरन ने किया मजबूत

    दूसरी पारी खेलने उतरी इंडिया-ए का पहला विकेट जल्दी गिर गया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर जॉर्ज हिल ने यशस्वी जायसवाल का विकेट निकाल भारत को झटका दिया। वह पांच रन ही बना सके। इसके बाद राहुल और ईश्वरन ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल अर्धशतक जमाने के बाद एडी जैक का शिकार हो गए। उन्होंने 64 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 51 रनों का पारी खेली।

    करुण नायर 15 रन से आगे नहीं जा सके। उन्हें क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया। उनके बाद ईश्वरन भी पवेलियन लौट लिए। उन्हें भी वोक्स ने अपना शिकार बनाया। इंडिया-ए के कप्तान ने 92 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। जुरेल और रेड्डी नाबाद हैं।

    भारतीय गेंदबाजों का कमाल

    इससे पहले, इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट खोकर 192 रनों के साथ की थी। जॉर्डन कॉक्स और जेम्स रीव दिन की शुरुआत करने उतरे थे। टीम के स्कोर में 27 रनों का ही इजाफा हुआ था कि खलील अहमद ने कॉक्स को पवेलियन भेजा। वह 65 गेंदों पर 45 रन ही बना सके। जेम्स भी खलील का शिकार बन गए। जॉर्ज हिल को खलील ने खाता नहीं खोलने दिया। देखते-देखते इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 223 रन हो गया। फिर क्रिस वोक्स को भी खलील ने आउट कर अपना चौथा विकेट लिया और इंग्लैंड को सातवां झटका दिया।

    तुषार देशपांडे ने मैक्स होल्डन की सात रनों की पारी का अंत कर दिया। अंत में फरहान अहमद और जॉश टंग ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला और स्कोर 300 के पार पहुंचाया। वह नीतीश का शिकार बनाए। अंशुल कम्बोज ने एडी जैक को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी खत्म की। टंग 61 गेदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- बहाना नहीं एक्शन पर है साउथ अफ्रीका का ध्यान, WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को दे डाली चेतावनी!