IND-A vs ENG Lions: नायर के बाद इन 4 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, भारत ने इंग्लैंड के साथ खेला ड्रॉ
इंडिया-ए की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और अभ्यास मैच खेल रही है जिसमें टीम के बल्लेबाज ने शानदार खेल दिखाया है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में करुण नायर ने तो अपनी छाप छोड़ी है। साथ ही यशस्वी जायसवाल नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरैल ने भी शानदार खेल दिखाया है।
कैंटबरी, पीटीआई: इंडिया-ए के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने सोमवार को सपाट बल्लेबाजी ट्रैक का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़े, जिससे इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इंग्लैंड लायंस के निचले क्रम ने डटकर खेलते हुए इंडिया-ए के गेंदबाजों को हताश किया, जिससे मेजबान टीम ने पहले सत्र के दौरान पहली पारी में 587 रन बनाकर 30 रन की बढ़त के साथ दबदबा बनाया।
फिर यशस्वी जायसवाल (64), कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (68), ध्रुव जुरैल (नाबाद 53) और नीतिश कुमार रेड्डी (नाबाद 52) ने अर्धशतक बनाकर नार्थंपटन में छह जून से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले आत्मविश्वास हासिल किया। इंडिया ए ने अंतिम दिन 41 ओवर में दूसरी पारी में दो विकेट पर 241 रन बना लिए थे जिसके बाद मैच खत्म कर दिया गया तब 25 ओवर बचे थे।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आरसीबी के अरमान होंगे चकनाचूर, पंजाब के ये 5 धुरंधर फाइनल में मचाएंगे हाहाकार!
रेड्डी को मिला प्रमोशन
इंडिया- ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने रेड्डी को चौथे नंबर पर भेजा क्योंकि इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय है। इसी तरह पहली पारी में 94 रन बनाने वाले जुरैल ने मैच में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। अगर टीम प्रबंधन इस तरह से ही सोचे तो जुरैल के पास पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेलने की तकनीक है।
दूसरी पारी की शुरुआत जायसवाल ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हुल की गेंद पर छक्का लगाकर की। लंच के बाद के सत्र में जायसवाल और ईश्वरन ने आठ-आठ चौके लगाए। रेड्डी ने क्रीज पर पूरा आनंद लिया और तीन बड़े छक्के लगाए। जुरैल ने कट और ड्राइव के साथ पुल शॉट भी लगाए। इससे पहले इंग्लैंड लायंस ने सात विकेट पर 527 रन से शुरुआत की और टीम की पहली पारी 587 पर ऑलआउट हो गई।
नायर का जलवा
इंडिया- ए ने पहली पारी में 557 रन बनाए थे और इसका एक बड़ा कारण करुण नायर का दोहरा शतक रहा था। नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की सीनियर टीम में भी जगह मिली है। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 204 रन बनाए थे। नायर ने सात साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है और वह जिस लय में नजर आ रहे हैं वो भारत के लिए अच्छी खबर है। अगर नायर को मौका मिलता है तो उम्मीद होगी कि वह अपनी लय को बरकरार रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।