Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Final RCB vs PBKS: क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी, जो बना और बिगाड़ सकती हैं खेल, जानिए यहां

    आरसीबी और पंजाब ने इस सीजन दमदार खेल दिखाया है और इसी के दम पर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं। इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों टीमों को अपने अंदर झांकने की जरूरत है ताकि वह अपनी कमजोरियों पर काम कर सकें। हम आपको दोनों ही टीमों की ताकत और कमजोरी बता रहे हैं।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब और आरसीबी में होगी खिताबी भिड़ंत

    नई दिल्ली, जेएनएन: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को जब आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने होंगी तो भले ही जीत किसी भी टीम की हो, लेकिन इस बार प्रशंसकों को एक नया चैंपियन मिलेगा। 2008 में आईपीएल के शुरुआती सत्र से दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग का हिस्सा रहीं पंजाब और आरसीबी के पास 18 साल बाद चैंपियन बनने का बराबर का मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की टीम जहां 11 साल बाद फाइनल में पहुंची है तो आरसीबी ने नौ साल बाद खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। आरसीबी ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तीनों बार ही उसे उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल में प्रवेश किया था और तब उसे कोलकाता के हाथों हार मिली थी।

    यह भी पढ़ें-आईपीएल-2025 फाइनल से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान, अब खेलेगा सिर्फ टी20 लीग

    जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

    आरसीबी

    ताकत- विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ फिल सॉल्ट जैसे प्रभावशाली खिलाड़ियों सहित एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।- आरसीबी के पास भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल व जोश हेजलवुड अनुभवी तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ सुयश शर्मा जैसे स्पिनर के एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है।

    कमजोरी- टीम का मध्य क्रम कभी-कभी लगातार प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर सकता है। रजत पाटीदार एक अपेक्षाकृत अनुभवहीन कप्तान के रूप में एक दबाव वाले फाइनल में दबाव का सामना कर सकते हैं।

    पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी

    ताकत - पंजाब किंग्स का शीर्षक्रम अपने आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है। प्रियांश आर्या व प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जेड़ी का लक्ष्य विपक्ष पर हावी होना है। पंजाब की गेंदबाजी में अर्शदीप व युजवेंद्र सिंह चहल जैसे गेंदबाज हैं, जो दबाव में बेहतर कर सकते हैं।

    कमजोरी- आक्रमक खेल के चक्कर में कई बार उसकी बल्लेबाजी ढह जाती है। कुछ खिलाड़ियों पर निर्भरता उसे भारी पड़ सती है। अगर ये खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीम कमजोर दिखती है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final RCB vs PBKS: टूट जाएगा प्रीति जिंटा का सपना, RCB की जीत पक्की, पंजाब को फिर मिलेगी निराशा