Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल-2025 फाइनल से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान, अब खेलेगा सिर्फ टी20 लीग

    दुनिया भर में अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचाने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी ने ये फैसला आईपीएल-2025 के फाइनल से पहले लिया है। इस खिलाड़ी की आईपीएल टीम इस सीजन प्लेऑफ तक में नहीं पहुंच सकी थी। अब ये दिग्गज सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलेगा।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    ये दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 का फाइनल मंगलवार को खेला जाना है। इस मैच में से पहले एक तूफानी बल्लेबाज ने बड़ा फैसला किया है और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी का नाम है हेनरिक क्लासेन। साउथ अफ्रीका के क्लासेन ने काम और जिंदगी में संतुलन लाने और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग में भी अपनी प्राथमिकताएं तय करने की कवायद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 वर्ष के क्लासेन ने पिछले साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब उन्होंने सफेद गेंद के प्रारूप से भी विदा ले ली है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 मैच खेलकर 2764 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final RCB vs PBKS: टूट जाएगा प्रीति जिंटा का सपना, RCB की जीत पक्की, पंजाब को फिर मिलेगी निराशा

    मुश्किल रहा फैसला

    क्लासेन ने अपने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि मेरे लिए यह दुखद दिन है, क्योंकि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि भविष्य में मेरे और परिवार के लिए क्या बेहतर है। यह काफी कठिन फैसला था लेकिन मैं इससे खुश हूं। पहले दिन से ही देश के लिए खेलना सबसे गौरव की बात रही और मैंने हमेशा से इसका सपना देखा था। मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकूंगा।

    दुनिया भर में टी20 लीग में काफी लोकप्रिय बल्लेबाज क्लासेन ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेला और शतक भी लगाया। अब वह इस महीने के आखिर में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में सीएटल ओर्कास के लिए खेलेंगे।

    हैदराबाद के खास

    क्लासेन हैदराबाद की टीम के खास सदस्य हैं। उनकी बल्लेबाजी ने पिछले सीजन टीम को फाइनल में पहुंचाने में काफी मदद की थी। हालांकि, इस सीजन उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं और उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी। क्लासेन पिछले साल टी20 वर्ल्ड कपके फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे। भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था और खिताब जीता था,लेकिन जब तक क्लासेन विकेट पर थे तब तक भारत की हार तय लग रही थी।

    यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS Weather Forecast: फाइनल में 'विलेन' बनी बारिश तो क्या होगा? किसे मिलेगी ट्रॉफी; जानिए नियम