Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs AUS A: ध्रुव जुरैल के बाद देवदत्त पडिक्कल ने जमाया सैकड़ा, ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर ड्रॉ के साथ फेरा पानी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:44 PM (IST)

    लखनऊ में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। देवदत्त पडिक्कल (150) और ध्रुव जुरैल (140) ने शतकीय पारियां खेलीं। भारत-ए ने 7 विकेट पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया-ए ने 16 ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए। अब दूसरा मैच 23 सितंबर से इकाना में ही खेला जाएगा।

    Hero Image
    देवदत्त पडिक्कल ने जमाया इंडिया-ए के लिए जमाया शतक

    जागरण संवाददाता, लखनऊ: देवदत्त पडिक्कल (150) और ध्रुव जुरैल (140) की धमाकेदार शतकीय पारियों के दम पर भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ करा लिया है।

    इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को मेजबान टीम ने चौथे एवं आखिरी दिन सात विकेट खोकर 531 रन बनाकर पहली पारी घोषित की जिसके जवाब में खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बनाए। कंगारू टीम से कोरी ने तीन विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 532 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पडिक्कल का नया रूप

    भारत-ए ने अपनी पारी को चार विकेट पर 403 रन से आगे बढ़ाया। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरैल ने कोई जल्दबाजी नहीं की और सूझबूझ से स्कोर बोर्ड को बढ़ाते रहे। दोनों बल्लेबाज मैच को ड्रॉ कराने के इरादे से ही उतरे थे। पडिक्कल ने शतक पूरा कर शानदार फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने अपनी पारी में 281 गेंदों का सामना किया और 14 चौके व एक छक्का जड़ा, जबकि गुरुवार को 113 रनों पर नाबाद ध्रुव अपने स्कोर में 27 रन और जोड़कर नील की गेंद पर लियम स्काट को कैच थमा बैठे।

    उन्होंने 197 गेंदों पर 13 चौके व पांच छक्के जड़े। देवदत्त और जुरैल ने पांचवें विकेट के लिए 228 रनों की साझेदारी कर भारत-ए को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इन दोनों विकेट के गिरने से मेजबान टीम पर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि समय कम होने के चलते मैच के परिणाम का आना असंभव था। भारत ने सात विकेट पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल समाप्त होने तक 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बनाए।

    अगला मैच 23 सितंबर से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि दूसरे मुकाबले में भी ध्रुव जुरेल व देवदत्त पडिक्कल एक और जोरदार पारी खेलने में सफल होते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

    एक मैच में लगे चार शतक

    पिछले साल विश्व कप से पहले तक इकाना स्टेडियम की पिचों पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाए। दुनियाभर के बल्लेबाज यहां रन के लिए संघर्ष करते नजर आए लेकिन इसके बाद स्टेडियम प्रबंधन ने सभी नौ पिचों को नए सिरे से तैयार किया। आईपीएल में इकाना की पिचों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पहले मैच से ही स्कोर बोर्ड पर रनों की बारिश होने लगी।

    अब यहां की पिचें बल्लेबाजी मुफीद तो हैं, गेंदबाजों के लिए भी मददगार मानी जाती हैं। भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहले मैच में कुल 1119 रन बने, जबकि चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए। इनमें दो ऑस्ट्रेलिया और दो भारत के खिलाड़ी शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMN: अबू धाबी में उतरते ही टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा मुकाम, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

    यह भी पढ़ें- India vs Oman: जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है विश्राम, इन दो गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत