Ind Vs SL U19 Highlights: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में श्रीलंका को दी मात
Ind Vs SL U19 Highlights: भारत के युवा क्रिकेटर आज अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उतरे। भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा क्रिकेटर आज अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उतरे। भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है।
इससे पहले पाकिस्तान से हारने के बाद भारत ने जापान और यूएई को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 186.11 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी ठोके।
Ind Vs SL U19 Live Score: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरी सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जापान को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम फाइनल में पहुंच गई है।
Ind Vs SL U19 Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
आंद्रे सिद्धार्थ के रूप में भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। उन्होंने 27 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।
Ind Vs SL U19 Live Score: वैभव ने बनाए 67 रन
वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 36 गेंदों पर 67 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए।
Ind Vs SL U19 Live Score: भारत को लगा पहला झटका
9वें ओवर में भारतीय टीम को पहला विकेट गिरा। आयुष म्हात्रे ने 28 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके ठोके।
Ind Vs SL U19 Live Score: भारतीय टीम की शानदार शुरुआत
174 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 79 रन बना लिए हैं। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर डटे हुए हैं।
Ind Vs SL U19 Live Score: चेतन शर्मा ने लिए 3 विकेट
भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा ने 8 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
Ind Vs SL U19 Live Score: भारत को जीत के लिए चाहिए 174 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम 173 रन पर सिमट गई। न्यूटन रंजीत कुमार के रूप में श्रीलंका का आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 11 गेंदों पर 5 रन बनाए।
Ind Vs SL U19 Live Score: श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा
हार्दिक राज के खाते में पहला विकेट आया। उन्होंने प्रवीण मनीषा 5 के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड किया। श्रीलंका के अब 9 विकेट गिर चुके हैं।
Ind Vs SL U19 Live Score: श्रीलंका के लगातार 2 विकेट गिरे
श्रीलंका ने 2 ओवर में विकेट गंवा दिए हैं। 43वें ओवर में वीरन चामुदिथा और 44वें ओवर में लैकविन अबेसिंघे आउट हुए। वीरन ने 7 गेंदों पर 8 रन और लैकविन अबेसिंघे 110 गेंदों पर 69 रन बनाए।
Ind Vs SL U19 Live Score: श्रीलंका को लगा छठा झटका
श्रीलंका का छठा विकेट गिर गया है। कप्तान विहास थेउमिका ने 17 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए। किरण चोरमले ने उन्हें निखिल कुमार के हाथों कैच आउट कराया।
Ind Vs SL U19 Live Score: श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन
कविजा गमागे के रूप में श्रीलंका को 5वां झटका लगा। उन्होंने 23 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। आयुष म्हात्रे ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
Ind Vs SL U19 Live Score: श्रीलंका को लगा चौथा झटका
लंबी पार्टनरशिप के बाद श्रीलंका को चौथा झटका लगा है। शरुजन शन्मुगनाथन अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 78 गेंदों पर 42 रन बनाए।
IND Vs SL U19 Live Score: श्रीलंकाई पारी संभली
श्रीलंकाई पारी को शारुजन और अभयसिंघे ने संभाल लिया है। इन दोनों ने सूझ-बूझ भरी पारी खेलते हुए श्रीलंका को दबाव से बाहर निकाला है। दोनों लगातार स्करोबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं।
IND Vs SL U19 Live Score: चेतन शर्मा की शानदार गेंदबाजी
चेतन शर्मा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मजबूत कर दिया है और श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है। चेतन ने दुलनिथ सिगेरा और विमाथ दिनसारा को चौथे ओवर की तीसरी, चौथी गेंद पर पवेलियन की रहा दिखाई।
IND vs AUS 2nd Test Live Score: भारत को मिला पहला विकेट
भारत को पहली सफलता मिल गई है। परेरा रन आउट हो गए हैं। उन्होंने छह रन बनाए।
IND Vs SL U19 Live Score: मैच शुरू
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच शुरू हो चुका है। दुलनिथ सिगेरा और पुलिंदु परेरा की जोड़ी ओपनिंग कर रही है।
Ind Vs SL U19 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पुलिंदु परेरा, डुलनिथ सिगेरा, शारुजन शनमुगनाथन (विकेटकीपर), विमथ दिनसारा, लैकविन अबेसिंघे, कविजा गमागे, वीरन चामुदिथा, विहास थेवमिका (कप्तान), प्रवीण मनीषा, न्यूटन रंजीत कुमार, मथुलन कुगाथास।
भारत की प्लेइंग-11: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमाले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा
Ind Vs SL U19 Live Score: भारत की पहले गेंदबाजी
श्रीलंका ने इस सेमीफाइनल मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Ind Vs SL U19 Live Score: फाइनल पर नजरें
अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां आज उसका सामना श्रीलंका से होना है। टीम इंडिया की नजरें फाइनल पर हैं। श्रीलंका को ये टीम हल्के में नहीं ले सकती। भारत के लिए ये मैच काफी अहम है।