IND vs ENG: भारत की 'शुभ' शुरुआत, यशस्वी-गिल ने जड़े शतक; पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का निकला दम
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया। पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतक से पहला दिन भारत के नाम रहा। केएल राहुल ने 42 रन की उम्दा पारी खेली। ऋषभ पंत अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। कप्तान शुभमन गिल भी 127 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान गिल और पंत।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England 1st Test Day 1 Update: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया। लीड्स में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलाव देखने को मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली। बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले।
शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दमदार शुरुआत की। दोनों पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रख दी। पहले सत्र में भारत ने 92 रन बनाए थे और दो विकेट खोए थे। केएल राहुल 42 रन और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हुए।
जायसवाल का शतक
इंग्लैंड ने 25वें और 26वें ओवर में दो विकेट लेकर पहले सत्र का सकारात्मक अंत किया था। दूसरे सत्र में भारत ने मेजबान टीम को बिल्कुल मौका नहीं दिया। दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। जायसवाल और गिल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई।
गिल ने खेली कप्तानी पारी
हालांकि, तीसरे सत्र की शुरुआत में ही शतक बनाने के बाद जायसवाल का ध्यान भटक गया और बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यशस्वी 101 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत कोई ने विकेट नहीं खोया।
पंत का अर्धशतक
गिल और पंत ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 138 रन की साझेदारी। कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा और उप-कप्तान ऋषभ पंत अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।