Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ड्रॉ जीत से बड़ा: गिल-राहुल के संघर्ष को सुंदर और जडेजा ने किया कैश, मैनचेस्‍टर में तोड़ा इंग्‍लैंड का गुरूर

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:16 PM (IST)

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हो गया है। दूसरी पारी में भारत ने खराब शुरुआत की। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और कप्‍तान शुभमन गिल मैच को ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष किया। दोनों ने मिलकर 417 बॉल खेलीं। इसके बाद बल्‍लेबाज करने आए रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक लगाया और इंग्‍लैंड को यह टेस्‍ट नहीं जीतने दिया।

    Hero Image
    सुंदर ने लगाया पहला टेस्‍ट शतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भय, रोमांच और खुशी का कम्‍प्‍लीट पैकेज देखने को मिला। दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट बिना कोई रन बनाए ही खो दिए। इसके बाद केएल राहुल और कप्‍तान शुभमन गिल ने चौथे दिन के अंत तक और आखिरी दिन की शुरुआत तक मैच को ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने मिलकर 417 बॉल खेल लीं। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर इंग्‍लैंड से जीत छीन ली। अंत में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। यह ड्रॉ भी भारत के लिए जीत से कम नहीं है। इंग्‍लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि, भारतीय टीम सीरीज में जीवित है।  आखिरी टेस्‍ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा। 

    शतक से चूके राहुल

    चौथे दिन स्‍टंप तक भारतीय टीम का स्‍कोर 174/2 था। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी दिन की शुरुआत में केएल राहुल LBW आउट हुए। वह शतक से चूक गए और 90 के स्‍कोर पर बेन स्‍टोक्‍स का शिकार बने। 88वें ओवर में कप्‍तान शुभमन गिल कैच आउट हुए। उन्‍होंने 238 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। गिल के आउट होने के बाद तो इंग्‍लैंड गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए।

    जडेजा-सुंदर का शतक

    बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने पहले तो संभलकर बल्‍लेबाजी की। क्रीज पर नजरें जमाने के बाद दोनों ने हाथ खोले और अपने पसंदीदा शॉट लगाए। धीरे-धीरे वह मैच को हार से ड्रॉ की ओर ले गए। इस दौरान दोनों ने अपना शतक लगाया। रवींद्र जडेजा 185 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं सुंदर ने 206 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली। यह सुंदर के टेस्‍ट करियर का पहला शतक है।

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम यशस्‍वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 358 रन बना सकी। जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 669 स्‍कोर कर दिया। जो रूट ने 150 और कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने 141 रन ठोके। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 143 ओवर बल्‍लेबाजी की और 425/4 स्‍कोर मैच ड्रॉ करा दिया।

    यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja ने मैनचेस्‍टर में डाल दिया लंगर, बनाया बेहद खास रिकॉर्ड; टेस्‍ट में कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: खराब शुरुआत के बाद क्रीज पर डटे गिल और राहुल, भारत के नाम रहे आखिरी 2 सेशन