Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रोहित-जडेजा की शतकीय पारी से भारत ने की वापसी, सरफराज खान ने लूटी महफिल; बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन

    IND vs ENG भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले सत्र में 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। जायसवाल 10 रन शुभमन गिल शून्य और पाटीदार 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने रोहित के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 15 Feb 2024 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित और जडेजा ने खेली शतकीय पारी। फोटो (BCCI X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली India vs England 3rd Test Highlights: भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से तीसरा टेस्‍ट राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, नाइट वॉचमैन कुलदीप 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले सत्र में 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। जायसवाल 10 रन, शुभमन गिल शून्य और पाटीदार 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने रोहित के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया।

    रोहित और जडेजा ने जड़े शतक 

    दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रन की साझेदारी। रोहित ने 131 रन की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां शतक जड़ा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक पूरा किया। रोहित के आउट होने के बाद आए सरफराज खान ने 48 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर अपने नाम की घोषणा कर दी।

    सरफराज हुए दुर्भाग्य का शिकार

    हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने से पहले 66 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। वह अंत तक 110 रन बनाकर नाबाद रहे। नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढे़ं- 'जो हासिल किया उस पर...' Sarfaraz को टेस्ट कैप देते हुए कुंबले ने कही यह बात, नम हो गईं खिलाड़ी की आंखें

    वुड ने लिए तीन विकेट

    इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट मार्क वुड ने लिए। वुड ने 17 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, जेम्स एंडरसन को कोई विकेट नहीं मिला। टॉम हार्टली ने 23 ओवर में 81 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। बाकी अन्य सभी गेंदबाजों के हाथ खाली रहे।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए किया यह कारनामा, पूर्व कप्तान एमएस धोनी को छोड़ा पीछे