Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो हासिल किया उस पर...' Sarfaraz को टेस्ट कैप देते हुए कुंबले ने कही यह बात, नम हो गईं खिलाड़ी की आंखें

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 01:09 PM (IST)

    IND vs ENG Test सरफराज भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले 311वें खिलाड़ी बने। टेस्ट कैप सौंपने से पहले अनिल कुबंल ने सरफराज को नए सफर के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि उन्होंने जो हासिल किया है उस पर उन्हें वास्तव में गर्व है और साथ ही उन्होंने उन्हें लंबे करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।

    Hero Image
    अनिल कुंबले ने सरफराज खान को दी बधाई। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंडियन टीम की तरफ से दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। इनमें एक मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान तो दूसरे यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल शामिल हैं। सरफराज खान को भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले 311वें खिलाड़ी बने। टेस्ट कैप सौंपने से पहले अनिल कुबंल ने सरफराज को नए सफर के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि उन्होंने जो हासिल किया है, उस पर उन्हें वास्तव में गर्व है और साथ ही उन्होंने उन्हें लंबे करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।

    कुबंल ने किया प्रेरित

    कुंबले ने कहा, वास्तव में आप पर गर्व है, जिस तरह से आप आगे बढ़े हैं। मुझे यकीन है कि आपने जो हासिल किया है उस पर आपके पिता और परिवार को बेहद गर्व है। मैं जानता हूं कि आपने पूरी मेहनत की है। कुछ निराशाएं थीं, लेकिन इसके बावजूद आपने घरेलू सत्र में जो रन बनाए, वे आपको यहां ले आए हैं।

    यह भी पढे़ं- OMG! कीवी खिलाड़ी बना कंगारू, हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच

    लंबे करियर के लिए दी शुभकामनाएं

    उन्होंने आगे कहा, शाबाश। मुझे यकीन है कि आपके पास बनाने के लिए बहुत सारी अद्भुत यादें होंगी। यह एक लंबे करियर की शुरुआत है, आपसे पहले केवल 310 लोगों ने टेस्ट खेला है। शुभकामनाएं।

    ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट करियर

    बता दें कि सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के साथ घरेलू सर्किट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला। सरफराज ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 69.85 के अविश्वसनीय औसत से 3,912 रन बनाए हैं, जबकि 14 शतक और 11 अर्द्धशतक जड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Ben Stokes ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 16वें इंग्लिश खिलाड़ी; सचिन और पोंटिंग की खास लिस्ट में शामिल