IND vs ENG 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन इंग्लैंड का जलवा, गेंदबाजों के बाद पोप के शतक से भारत दबाव में
<p>IND vs ENG: पहले दिन टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाया था और दूसरे दिन इंग्लैंड का जलवा रहा। इंग्लैंड ने भारत के आज सात विकेट निकाले और दिन का अंत भी शानदार किया। उसके लिए ओली पोप ने शतक जमाया। </p>

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। आज शुरुआती एक-डेढ़ घंटे के खेल को छोड़ दिया जाए तो इंग्लैंड ने अपना दबदबा कायम रखा है। भारत के पहली पारी के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेळ खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। उसके लिए ओली पोप ने शतक जमाया। वह 100 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं हैरी ब्रूक ने अभी तक खाता नहीं खोला है। इंग्लैंड अभी भी भारत से भारत से 262 रन पीछे है।
इससे पहले, भारतीय टीम ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की। शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया। हालांकि, कप्तान 147 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उप-कप्तान पंत ने शतक पूरा किया। लेकिन इंग्लैंड ने पहले सेशन के आखिरी ओवरों मे चार विकेट लेकर भारत को परेशान कर दिया। इसमे ंगिल, पंत के अलावा सात साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर का भी विकेट शामिल है। दूसरे सेशन में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कृष्णा आउट हो गए।
IND vs ENG Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 209 रनों के साथ किया है। ओली पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ब्रूक ने अभी तक खाता नहीं खोला है।
IND vs ENG Live Score: ब्रूक को मिला जीवनदान
जसप्रीत बुमराह ने 49वें ओवर की चौथी गेंद पर हैरी ब्रूक को बाउंसर पर सिराज के हाथों कैच करा इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था इसलिए ये गेंद नो बॉल निकली।
IND vs ENG: रूट बने बुमराह का शिकार
बुमराह ने एक बार फिर भारत को सफलता दिलाई है। उन्होंने जो रूट को पवेलियन भेज दिया है। 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने रूट को स्लिप में करुण नायर के हाथों आउट कराया और इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। ये तीनों विकेट बुमराह ने ही लिए हैं।
IND vs ENG Live Score: पोप का शतक
ओली पोप ने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा कर लिया।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 200 पार
पोप और जो रूट की मजबूत साझेदारी के दम पर इंगलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। मेजबान टीम ने अभी तक मजबूती से भारत का सामना किया है।
IND vs ENG Live Score: पोप बने मुसीबत
ओली पोप भारत के लिए मुसीबत बन रहे हैं। वह विकेट पर पैर जमा चुके हैं और हर भारतीय गेंदबाज को आसानी से खेल रहे हैं। पोप ने शतक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार
इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार चला गया है। पोप डटे हुए हैं और पूर्व कप्तान जो रूट उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। रूट का विकेट भारत के लिए अहम है। अगर वह टिक गए तो मुश्किल हो जाएगी।
38 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 152 रन।
IND vs ENG Live Score: जो रूट बचे
34वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने जो रूट को एलबीडब्ल्यू कर दिया था। पूरी टीम जश्न मना रही थी, लेकिन तभी रूट ने रिव्यू लिया जो सफल रहा और भारत को एक बड़ा विकेट मिलने से रह गया।
IND vs ENG Live Score: डकेट लौटे पवेलियन
बुमराह एक बार फिर भारत के लिए संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर डकेट को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसी के साथ पोप और डकेट की 122 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया।
IND vs ENG Live Score: तीसरा सेशन शुरू
तीसरा सेशन शुरू हो चुका है और पोप ने अपा अर्धशतक पूरा कर लिया है। पोप और डकेट इंग्लैंड को संभाले हुए हैं जिससे भारत को परेशानी हो रही है। भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की दरकार है।
IND vs ENG LIve Score: दूसरा सेशन खत्म
दूसरा सेशन खत्म हो गया है। इसमें इंग्लैंड की टीम का जलवा देखने को मिला। पहले मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारत के तीन विकेट लेकर उसे 471 रनों पर रोक दिया। फिर बेन डकेट और ओली पोप ने टीम को शुरुआती झटके से निकालते हुए उसे मजबूत किया। इंग्लैंड ने अभी तक एक विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत से 364 रन पीछे है। डकेट 52 और पोप 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 100, डकेट के 50 पूरे
22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार डकेट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। भारत को विकेट की तलाश है।
IND vs ENG LIve Score: पोप और डकेट जमे
बुमराह ने जैक क्रॉली को जल्दी आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट ने इंग्लैंड को संभाल लिया है। डकेट को एक जीवनदान मिल चुका है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 50 रन पूरे
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं। शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पोप और डकेट की कोशिश पारी को संभालना की है। बुमराह और भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिए आसान नहीं है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
बारिश के बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई और उसने पहला विकेट भो खो दिया। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया।
IND vs ENG Live Score: बारिश रुकी, खिलाड़ी मैदान पर
लीड्स में बारिश रुक गई है। पिच को छोड़कर पूरे मैदान पर जो कवर्स बिछाए गए थे वो हटा दिए गए हैं। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं।
IND vs ENG Live Score: बारिश ने डाला खलल
इंग्लैंड की पारी जैसे ही शुरू होने वाली थी तभी बारिश आ गई। हालांकि, बारिश ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन फिर भी अंपायरों ने मैदान पर कवर्स बुला लिए हैं और खिलाड़ी वापस अपने-अपने ड्रेसिंग रूम लौट गए हैं।
IND vs ENG Live Score: भारतीय पारी खत्म
भारतीय पारी खत्म हो गई है। टंग ने प्रसिद्ध कृष्णा को बोल्ड कर भारत को समेट दिया। 471 रनों पर टीम इंडिया पवेलियन लौटी।
IND vs ENG Live Score: जडेजा ने किया निराश
दूसरे सेशन में भारत की सारी उम्मीदें रवींद्र जडेजा से थीं, लेकिन जोश टंग ने उनकी पारी का अंत कर भारत को नौवा झटका दिया। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह आउट हो गए थे।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की वापसी
पहले सेशन के अंत में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। नायर के बाद पंत भी आउट हो गए और शार्दुल ठाकुर भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। भारत ने पहले सेशन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 454 रनों के साथ किया।
IND vs ENG Live Score: गिल और नायर लौटे पवेलियन
दूसरे दिन भारत को पहला झटका गिल के रूप में लगा जो 147 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद आए करुण नायर ने निराश किया है और ओली पोप ने शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। नायर खाता तक नहीं खोल सके।