Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों के सामने फिसड्डी निकले 'बांग्‍ला शेर', रोहित ब्रिगेड ने फॉलोऑन नहीं देकर कर डाली विशाल जीत की तैयारी

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 05:30 PM (IST)

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। बांग्‍लादेश पहली पारी में 149 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    गेंदबाजों के नाम रहा दूसरा दिन। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम के पास 308 रनों की बढ़त है। पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे।

    दूसरे दिन की शुरुआत में आउट हुए जडेजा

    • दूसरे दिन की शुरुआत में र‍वींद्र जडेजा आउट हुए।
    • उन्‍होंने 124 गेंदों पर 86 रन बनाए।
    • इसके बाद आकाश दीप 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
    • पहले दिन शतक लगाने वाले अश्विन 113 के स्‍कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
    • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 रन बनाए।
    • सिराज खाता खोले बिना ही नाबाद रहे।
    • भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ढेर हुई।

    बांग्‍लादेश ने बनाए 149 रन

    टीम इंडिया के ऑलआउट होने के बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश पहली पारी में 149 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने शादमान इस्लाम को बोल्‍ड किया। उन्‍होंने 2 रन बनाए। इसके बाद आकाश दीप ने जाकिर हसन को 3 के स्‍कोर पर पवेलियन भेजा।

    अगली ही गेंद पर आकाश ने मोमिनुल हक को बोल्‍ड मारा। वह गोल्‍डन डक का शिकार हुए। सिराज ने नजमुल हुसैन शान्तो को 20 के स्‍कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

    शाकिब ने बनाए 32 रन

    • मुश्फिकुर रहीम ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए।
    • बुमराह ने उन्‍हें पवेलियन भेजा।
    • लिटन दास ने 42 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।
    • रवींद्र जडेजा ने उन्‍हें अपने जाल में फंसाया।
    • जडेजा ने शाकिब को भी पवेलियन की राह दिखाई।
    • बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर ने 64 गेंदें खेलीं और 32 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्‍नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर कहर ढा रहे तेज गेंदबाज, जानें इसके पीछे की वजह

    बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

    हसन महमूद ने 9 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका। बुमराह ने तास्किन अहमद को बोल्‍ड मारा। तस्‍कीन ने 11 रन का योगदान दिया। सिराज ने नाहिद राणा की गिल्लियां बिखेर दीं। नाहिद ने 11 गेंदों का सामना किया और इतने ही रन बनाए। मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

    भारत ने गंवाए 3 विकेट

    • इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी।
    • हालांकि, टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
    • कप्‍तान रोहित शर्मा के रूप में टीम का पहला झटका लगा।
    • रोहित शर्मा ने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए।
    • सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल की कुछ खास नहीं कर पाए।
    • उन्‍होंने 17 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली।
    • दिन की अंत में विराट कोहली LBW आउट हुए।
    • उन्‍होंने 37 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरी पारी में Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर के क्‍लब में मारी एंट्री