Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: दूसरी पारी में Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर के क्‍लब में मारी एंट्री

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 04:49 PM (IST)

    चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। भारत की दूसरी पारी में 5 रन बनाते ही विराट कोहली की घर में 12000 इंटरनेशनल रन पूरे हुए। विराट कोहली घर में तीनों फॉर्मेट में 12000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली ने बनाए 17 रन। इमेज- विराट कोहली एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। भारत की दूसरी पारी में 5 रन बनाते ही विराट कोहली के घर में 12000 इंटरनेशनल रन पूरे हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली घर में तीनों फॉर्मेट में 12,000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह इस उपलब्धि को हासलि करने वाले इकलौते एक्टिव प्‍लेयर हैं। हालांकि, विराट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

    सचिन तेंदुलकर के क्‍लब में शामिल हुए

    विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (14,192), रिकी पोंटिंग (13,117), जैक कैलिस (12,305) और कुमार संगकारा (12,043) ने घर पर 12000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 219वें मैच की 243वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्‍होंने घर पर टेस्‍ट में 4162* रन, वनडे में 6268 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1577 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने उड़ाए बांग्लादेश के परखच्चे, 149 रनों पर ढेर हुई टीम; भारत से 227 रन पीछे

    घरेलू मैदान पर सबसे तेज 12000 रन

    • 243 पारियां - विराट कोहली
    • 267 पारियां - सचिन तेंदुलकर
    • 269 ​​पारियां - कुमार संगकारा
    • 271 पारियां - जैक कैलिस
    • 275 पारियां - रिकी पोंटिंग

    17 रन ही बना सके विराट कोहली

    विराट कोहली ने दूसरी पारी में 37 गेंदों पर 17 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके भी लगाए। मेहदी हसन मिराज ने उन्‍हें LBW आउट किया। इससे पहले पहली पारी में भी विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए थे। हसन महमूद ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया था।  

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों के सामने फिसड्डी निकले 'बांग्‍ला शेर', रोहित ब्रिगेड ने फॉलोऑन नहीं देकर कर डाली विशाल जीत की तैयारी