IND vs AUS: गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ, सीरीज 1-1 की बराबरी पर, भारत की WTC फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी जिंदा
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। गाबा के एतिहासिक मैदान पर खेले गए इस मैच में बारिश विलेन बनी। मैच के आखिरी दिन बुधवार को भारत को जीत के लिए 275 रन चाहिए थे। हालांकि चाय काल के बाद बारिश आ गई। ऐसे में दिन का खेल समाप्त हो गया और मैच का नतीजा ड्रॉ रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। गाबा में खेला गया यह मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 275 रन बनाने थे। हालांकि, चाय काल के बाद बारिश आ गई। ऐसे में दिन का खेल समाप्त हो गया और मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। 3 मैचों के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 445 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 260 रन बनाए। कंगारू टीम ने दूसरी पारी 89/7 पर घोषित कर दी। ऐसे में भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 275 रन बनाने थे।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 10 विकेट की दरकार थी। हालांकि, मैच में बारिश की आशंका पहले ही जताई गई थी। हुआ भी ऐसा ही और भारत चाय काल के बाद मैच नहीं हो सका और अंत में इसे ड्रॉ करने का फैसला लिया गया।
The play has been abandoned in Brisbane and the match is drawn.
After the Third Test, the series is evenly poised at 1-1
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/GvfzHXcvoG
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
हेड-स्मिथ ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए करीब 240 रन की साझेदारी हुई। स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। वहीं हेड ने 160 गेंदों पर 152 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी 70 रन की अहम पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 शिकार किए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और आकाशदीप-नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।
केएल राहुल का बल्ला चला
भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत खराब रही और टॉप ऑर्डर में सिर्फ केएल राहुल का बल्ला चला। राहुल ने 139 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 4, शुभमन गिल ने 1, विराट कोहली ने 3, पंत ने 9 और रोहित शर्मा ने 10 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। लोअर आर्डर में जसप्रीत बुमराह के नाबाद 10 रन और आकशदीप के 31 रन की बदौलत फॉलोऑन का खतरा टल गया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 89-7 पर घोषित कर दी। इस दौरान बुमराह ने 3, सिराज ने 2 और आकाशदीप ने 2 विकेट लिए। जवाब में बारिश से पहले भारत ने बिना कोई विकेट खोए 8 रन बना लिए थे। मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का एलान कर दिया।
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙔𝙤𝙪 𝘼𝙨𝙝𝙬𝙞𝙣 🫡
A name synonymous with mastery, wizardry, brilliance, and innovation 👏👏
The ace spinner and #TeamIndia's invaluable all-rounder announces his retirement from international cricket.
Congratulations on a legendary career, @ashwinravi99 ❤️ pic.twitter.com/swSwcP3QXA
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
ये भी पढ़ें: आप लोग मेरे को मरवाओगे यार... प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rohit Sharma का मजाकिया अंदाज, रहाणे-पुजारा को लेकर कही ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।