Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का बरपा कहर, ऑस्ट्रेलिया को मिली 44 रन से मात; भारत की 2-0 की बढ़त

    भारत के 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट 191 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टाइनिस ने 45 रन की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 42 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को तीन-तीन विकेट मिले। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से मात दे दी।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 26 Nov 2023 11:27 PM (IST)
    Hero Image
    भारत ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 2nd T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। भारत ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को तेज शुरुआत दी। तेज खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। जायसवाल 25 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए। गायकवाड़ ने संभलकर खेलते हुए 58 रन की पारी खेली।

    रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी

    ईशान किशन ने अपने स्वभाव के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 52 रन कूटे। कप्तान सूर्यकुमार ने 10 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में रिंकू सिंह की तूफानी पारी खेली। रिंकू ने 9 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए और टीम का स्कोर 235 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस को तीन विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: जोफ्रा आर्चर और मार्को यानसन को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज, यहां देखें बचे हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

    कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाज

    भारत के 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट 191 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टाइनिस ने 45 रन की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 42 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को तीन-तीन विकेट मिले। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से मात दे दी।

    गुवाहाटी में खेला जाएगा तीसरा मुकाबला

    इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। 28 नवंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया वापसी करने को देखेगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'वह जूनियर मोहम्मद शमी...' इस गेंदबाज को लेकर आर अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी, शेयर किया एक दिलचस्प किस्सा