Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'वह जूनियर मोहम्मद शमी...' इस गेंदबाज को लेकर आर अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी, शेयर किया एक दिलचस्प किस्सा

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 06:03 PM (IST)

    मुकेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20I मैच में भारत के लिए एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। चार ओवर में 29 रन देकर किफायती गेंदबाजी की थी। युवा तेज गेंदबाज ने मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण 20वां ओवर फेंका और उस ओवर में केवल पांच रन देकर बड़े शॉट लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस को शांत रखने में सफल रहे थे।

    Hero Image
    अश्विन ने मुकेश कुमार को बताया जूनियर शमी। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टी-20 टीम में शामिल मुकेश कुमार की गेंदबाजी से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बहुत प्रभावित हुए हैं। अश्विन का मानना है कि मुकेश में मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज बनने की क्षमता है। अश्विन का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज की यॉर्कर डालने की क्षमता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20I मैच में भारत के लिए एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। चार ओवर में 29 रन देकर किफायती गेंदबाजी की थी। युवा तेज गेंदबाज ने मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण 20वां ओवर फेंका और उस ओवर में केवल पांच रन देकर बड़े शॉट लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस को शांत रखने में सफल रहे थे।

    'मैं शमी को लालेटन कहता हूं'

    अश्विन ने अपने यूट्यूब पर कहा, "मैंने शुरू में सोचा था कि मोहम्मद सिराज जूनियर शमी बनेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह मुकेश कुमार हो सकते हैं। शमी को 'लाला' कहा जाता है और अभिनेता मोहनलाल को जिन्हें लालेटन कहा जाता है, मैं शमी को लालेटन कहता हूं।"

    उन दो गेंदों ने बदली जिंदगी

    एक किस्से का जिक्र करते हुए अश्विन ने कहा, जब गांगुली ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाली, तो उन्होंने एक टैलेंट हंट आयोजित किया था, उन्होंने उस टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए वकार यूनिस, वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन को अनुबंधित किया था। कल्पना कीजिए, आप वकार यूनिस के सामने गेंदबाजी करने जा रहे हैं, और आप किसी वजह से नहीं थे। 30 मिनट तक इंतजार किया और उन्हें बताया कि उसका नाम नहीं पुकारा गया। तभी वकार यूनुस, जो जाने वाला थे, उन्हें कुछ गेंदें फेंकने के लिए कहा। उन दो गेंदों ने उनकी जिंदगी बदल दी और वह अब भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 खेलेंगे MS Dhoni, CSK ने दो ऑलराउंडर्स को किया रिलीज; एक ने सोशल मीडिया पर लिखा खास मैसेज

    मुकेश पर बेहतरीन गेंदबाजी कला

    अश्विन ने आगे कहा, "मुकेश की बनावट समान है, ऊंचाई समान है, और कलाई की स्थिति उत्कृष्ट है। उसके पास कलाई की शानदार पकड़ है और गेंद पर शानदार बैक-स्पिन है। उसके पास बहुत अच्छी सीम है। उसने सीरीज में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी, वेस्टइंडीज में और बारबाडोस में अभ्यास खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report: बल्‍लेबाज मचाएंगे गदर या गेंदबाजों का होगा हाहाकार? तिरुवनंतपुरम की पिच से किसे मिलेगी मदद?