IND A vs ENG Lions: टॉम-एमिलियो का अर्धशतक, खराब रोशनी के चलते जल्दी खत्म हुआ मैच; इंग्लैंड लायंस 156 रन पीछे
Ind A vs Eng Lions Day 2 नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच चल रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। खराब रोशनी के कारण मैच को निर्धारित समय से पहले रोक दिया गया। इंग्लैंड लायंस का स्कोर दूसरे दिन के खेल के बाद 192/3 रहा। इंग्लैंड लायंस की तरफ से कप्तान जेम्स रेव और जॉर्डन कॉक्स नाबाद लौटे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind A vs Eng Lions Day 2: नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच चल रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। खराब रोशनी के कारण मैच को निर्धारित समय से पहले रोक दिया गया। इंग्लैंड लायंस का स्कोर दूसरे दिन के खेल के बाद 192/3 रहा। इंग्लैंड लायंस की तरफ से कप्तान जेम्स रेव और जॉर्डन कॉक्स नाबाद लौटे।
वहीं, इंडिया-ए की तरफ से अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान को एक-एक विकेट मिले। इससे पहले दिन इंडिया- ए ने 319 रन बनाए थे। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में टीम ज्यादा कुछ रन नहीं जोड़ पाई और 348 रन पर ऑलआउट हो गई। लायंस के लिए क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए, जबकि जोश टंग और जॉर्ज हिल को दो-दो विकेट मिले।
IND A vs ENG Lions Day 2: खराब रोशनी के चलते जल्दी मैच समाप्त
दरअसल, इंग्लैंड लायंस की टीम की तरफ से पहली पारी में टॉम हेंज और बेन मक्किनी ने शानदार शुरुआत की। बेन मक्किनी 25 गेंद का सामना करते हुए 12 रन बनाकर आउट हुए। अंशुल कम्बोज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं, टॉम हेंज ने 88 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।
उनका साथ एमिलियो गे ने दिया, जिनके बल्ले से 117 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 71 रन निकले। जॉर्डन कॉक्स ने मैच में 31 रन की नाबाद पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोका गया और दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड लायंस की टीम का स्कोर 192/3 रहा।
तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम के लिए जॉर्डन (31*) और जेम्स रू (0*) रन से आगे की बैटिंग जारी करेंगे। फिलहाल भारत से इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी के मुताबिक 156 रन पीछे हैं।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: मैं आउट नहीं हूं... यशस्वी जायसवाल ने दिखाया गुस्सा, अंपायर के फैसले के बाद भी नहीं लौट रहे थे पवेलियन
IND A vs ENG Lions: पहले दिन के खेल में क्या-क्या हुआ
6 जून को इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला गया। पहले दिन इंडिया-ए की टीम ने 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए। केएल राहुल ने मैच में 168 गेंदों में 116 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का 19वां शतक रहा। उन्हें ध्रुव जुरेल का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 87 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। स्टंप्स के समय, तुनष (5), अंशुल कंबोज (1) रन पर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।