ENG vs IND: मैं आउट नहीं हूं... यशस्वी जायसवाल ने दिखाया गुस्सा, अंपायर के फैसले के बाद भी नहीं लौट रहे थे पवेलियन
अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर 6 जून से खेला जा रहा है। इंडिया-ए पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए थे। पहले दिन केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। जायसवाल का बल्ला एक फिर खामोश रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड लायंस और इंडिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया। वह इस फैसले से नाराज दिखे।
अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर 6 जून से खेला जा रहा है। इंडिया-ए पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए थे।
Jaiswal lbw 17 to Woakes … not sure he necessarily agreed with the decision pic.twitter.com/b3w7dHP5uA
— Ali Martin (@Cricket_Ali) June 6, 2025
राहुल का शतक, जुरेल का अर्धशतक
पहले दिन जहां केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली तो वहीं, ध्रुव जुरेल ने भी कमाल का एक और अर्धशतक जड़ा। जुरेल ने इस सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं, करुण नायर ने भी 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
हालांकि, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निराश किया। वह मात्र 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के फैसले पर नाराजगी भी जाहिर की। वह काफी देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे।
नाराज दिखे यशस्वी जायसवाल
ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर आई थी। दोनों ने शुरुआती ओवर्स में संभलकर खेला, जिसमें जायसवाल 26 गेंद का सामना करने के बाद 2 चौके लगाकर 17 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए।
अंपायर ने जब जायसवाल को आउट करार दिया तो उसके बाद वह इस फैसले को लेकर काफी गुस्से में नजर आए जिसमें थोड़ी देर के लिए अपनी जगह पर खड़े होकर अंपायर को घूरते रहे और कुछ देर तक वह ऐसे ही खड़े रहने के बाद गुस्से में पवेलियन की तरफ मुड़कर फिर चले गए। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।