Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: मैं आउट नहीं हूं... यशस्वी जायसवाल ने दिखाया गुस्सा, अंपायर के फैसले के बाद भी नहीं लौट रहे थे पवेलियन

    अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर 6 जून से खेला जा रहा है। इंडिया-ए पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए थे। पहले दिन केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। जायसवाल का बल्ला एक फिर खामोश रहा।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    आउट दिए जाने के बाद भी क्रीज पर खड़े रहे यशस्वी जायसवाल। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड लायंस और इंडिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया। वह इस फैसले से नाराज दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर 6 जून से खेला जा रहा है। इंडिया-ए पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए थे।

    राहुल का शतक, जुरेल का अर्धशतक

    पहले दिन जहां केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली तो वहीं, ध्रुव जुरेल ने भी कमाल का एक और अर्धशतक जड़ा। जुरेल ने इस सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं, करुण नायर ने भी 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

    हालांकि, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निराश किया। वह मात्र 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के फैसले पर नाराजगी भी जाहिर की। वह काफी देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे।

    नाराज दिखे यशस्वी जायसवाल

    ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर आई थी। दोनों ने शुरुआती ओवर्स में संभलकर खेला, जिसमें जायसवाल 26 गेंद का सामना करने के बाद 2 चौके लगाकर 17 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए।

    अंपायर ने जब जायसवाल को आउट करार दिया तो उसके बाद वह इस फैसले को लेकर काफी गुस्से में नजर आए जिसमें थोड़ी देर के लिए अपनी जगह पर खड़े होकर अंपायर को घूरते रहे और कुछ देर तक वह ऐसे ही खड़े रहने के बाद गुस्से में पवेलियन की तरफ मुड़कर फिर चले गए। इसका वीडियो वायरल हो गया है।

    यह भी पढ़ें- ENG vs WI: जोस बटलर और लियाम की बदौलत जीता इंग्लैंड, अंग्रेज विकेटकीपर बल्लेबाज ने दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड