Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML 2025: फिर सेमीफाइनल में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना, इस बार सचिन और युवराज छुड़ाएंगे छक्के

    सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स जो अपने पांच लीग मैचों में आठ अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से भिड़ेगी जबकि कुमार संगकारा की श्रीलंकाई मास्टर्स टीम रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम से भिड़ेगी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 12 Mar 2025 11:23 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को तीन विकेट से हराया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल का सेनेरियो तय हो गया है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया। गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीफाइनल पर नजर रखते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने बल्लेबाजी क्रम में रणनीतिक बदलाव किया। शॉन मार्श और डेनियल क्रिश्चियन की नई सलामी जोड़ी ने 52 रनों की साझेदारी करके मंच तैयार किया। मार्श 12 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन क्रिश्चियन ने अपनी मंशा साफ कर दी। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती देते हुए 28 गेंद में 61 रन की आक्रामक पारी में सात चौके और चार बड़े छक्के लगाए।

    नाथन रियरडन की तूफानी पारी

    इसके बाद नाथन रियरडन ने 83 रन की विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को जीत की दौड़ में बनाए रखा। क्रिश्चियन के साथ रियरडन की साझेदारी ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने क्रिश्चियन का अहम विकेट लेकर स्कोरिंग की गति को कुछ देर के लिए धीमा कर दिया।

    इसके बाद, रियरडन ने बेन कटिंग (12) और बाद में विकेटकीपर पीटर नेविल (28) के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अंतिम ओवर में दो रन चाहिए थे, कप्तान शेन वॉटसन ने अपना संयम बनाए रखा और पांच गेंदें शेष रहते औपचारिकताएं पूरी कीं। इंग्लैंड मास्टर्स की तरफ से टिम ब्रेसनन ने पांच विकेट लिए।

    इंग्लैंड मास्टर्स का सफर हुआ समाप्त

    इससे पहले, खोने के लिए कुछ नहीं होने के कारण, इंग्लैंड मास्टर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला का किया। इयोन मोर्गन (64) और टिम एम्ब्रोस (नाबाद 69) के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ 209/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। फिल मस्टर्ड ने 17 रन का योगदान दिया। डैरेन मैडी ने 29 रन की पारी खेली। टिम ब्रेसनन ने 8 गेंद पर नाबाद 18 का तेज पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- IML 2025: बिन्नी ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज मास्टर्स को रौंदकर आईएमएल 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचे इंडिया मास्टर्स

    यह भी पढ़ें- IML T20: राहुल शर्मा की हैट्रिक, इंडिया मास्टर्स ने जीता तीसरा मुकाबला, साउथ अफ्रीका मास्टर्स को बुरी तरह रौंदा