World Cup 2019: कंगारू टीम के सामने श्रीलंकाई शेर हुए ढेर, बड़ी जीत के साथ टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया
ICC world cup 2019 SL vs Aus Live Score ओवल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व कप के 20वें मैच में कंगारू टीम को बड़ी जीत मिली है। ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 Sri Lanka vs Australia Match report: विश्व कप 2019 का 20वें मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई शेर कंगारू टीम के सामने ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को इस मैच में 87 रन से हरा दिया। इस मुकाबले के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, जिन्होंने 153 रन की शानदार पारी खेली।
ओवल में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कंगारू टीम ने कप्तान फिंच के 153 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उधर, 335 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शानदार शुरुआत मिली। इसके बाद अंतराल पर विकेट गिरते गए और मैच 87 रन से गंवा दिया। इसी जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2019 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
335 रन के जवाब में श्रीलंकाई शेर 45.5 ओवर में 247 रन पर ढेर हो गए। श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 97 रन की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा। लेकिन, ये पारी काम नहीं आई क्योंकि मिडिल ऑर्डर से टीम को मदद नहीं मिली। इसी वजह से टीम को हार मिली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4, केन रिचर्डसन ने 3, पैट कमिंस ने 2 और जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक विकेट लिया।
श्रीलंका की पारी, करुणारत्ने का अर्धशतक
श्रीलंका का पहला विकेट कुशल परेरा के तौर पर गिरा। कुशल ने पहले विकेट के लिए कप्तान करुणा रत्ने के साथ मिलकर 115 रन की बेहतरीन साझेदारी की। कुशल परेरा को मिचेल स्टार्क ने 52 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। लाहिरू थिरिमाने को बेहरनडॉर्फ ने अपनी गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया। थिरिमाने ने 16 रन की पारी खेली। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने सिर्फ तीन रन से अपने पहले शतक से चूक गए। उन्होंने 97 के स्कोर पर रिचर्डसन ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करवा दिया।
टीम के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए। मैथ्यूज ने नौ रन की पारी खेली। श्रीवर्धना को स्टार्क ने तीन पर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। थिसारा परेरा मिचेल स्टार्क की गेंद पर अपना कैच डेविड वार्नर को थमा दिया। थिसारा परेरा ने तीन गेंदों पर 7 रन बनाए। कुशल मेंडिस 30 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच एलेक्स कैरी ने लपका।
श्रीलंका का आठवां विकेट इसरु उड़ाना के रूप में गिरा। केन रिचर्डसन की गेंद पर उड़ाना छक्का मारने के चक्कर में 8 गेंदों में 8 रन बनाकर फिंच के हाथों कैच आउट हुए। श्रीलंका को नौवां झटका लसिथ मलिंगा के रूप में लगा। मलिंगा 1 रन बनाकर केन रिचर्डसन की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए। श्रीलंकाई टीम का आखिरी विकेट नुवान प्रदीप के रूप में गिरा। नुवान प्रदीप बिना खाता खोले पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 334 रन
कंगारू टीम ने कप्तान फिंच की बेहतरीन पारी के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 334 रन बनाए।
कंगारू टीम का सातवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट एलेक्स कैरी के तौर पर गिरा। वो चार रन बनाकर रन आउट हो गए।
73 रन बनाकर स्मिथ आउट हुए
स्मिथ ने 59 गेंदों पर 73 रन बनाए और उन्हें लसिथ मलिंगा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट गंवाया।
153 रन की पारी खेलकर फिंच आउट
कप्तान फिंच ने 153 रन की पारी खेली और उडाना की गेंद पर अपना कैच करुणारत्ने को थमा बैठे।
स्मिथ का अर्धशतक
स्टीव स्मिथ ने करियर का 34वां पचासा जड़ दिया। वॉर्नर और स्मिथ के बीच 100 रन की साझेदारी हो चुकी है। 39 ओवर के बाद टीम का स्कोर 224/2 है
Aaron Finch and Steve Smith bring up the 100-run partnership together 👊
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
Australia are 200/2 and going nicely. pic.twitter.com/SEnOoppqLw
फिंच ने जड़ा विश्व कप का दूसरा शतक, 200 के करीब ऑस्ट्रेलिया
फिंच का फॉर्म बरकरार है। उन्होंने विश्व कप दूसरा शतक जड़ दिया है। इस शतक के मदद से ऑस्ट्रलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार, शतक की ओर फिंच
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 150 से ऊपर का स्कोर कर लिया है। कप्तान मैदान में डटे हुए हैं। वह शतक की ओर बढ़ रहे है।
डि सिल्वा ने ख्वाजा को भेजा पवेलियन
धनंजय डि सिल्वा ने टीम को दूसरी सफलाता दिलाई है। उन्होंने नए बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 10 रन के नीजि स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 100 रन भी पूरे कर लिए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 108/2 है।
Dhanajaya strikes again!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
Udana takes a good catch in the deep and Khawaja has to head back to the pavilion for 10.
FOLLOW LIVE ⬇️https://t.co/7Gf1YRrFTu" rel="nofollow" rel="nofollow" rel="nofollow
फिंच ने मारी फिफ्टी
एरोन फिंच ने इस विश्व कप में एक और पचासा जड़ दिया है। उनको यह 50 रन बनाने में 53 गेंद का सामना करना पड़ा। वॉर्नर के आउट होने के बाद अब जिम्मेदारी उनके कंधे पर है।
Leading from the front.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
Aaron Finch brings up his half-century off 53 balls. He looks in excellent form.
FOLLOW LIVE ⬇️https://t.co/7Gf1YRrFTu" rel="nofollow" rel="nofollow" rel="nofollow pic.twitter.com/JSjsTb20Ct
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
आखिरकार श्रीलंकाई टीम को पहली सफलाता मिल ही गई। धनंजय डि सिल्वा ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने 48 गेंद खेलकर 26 रन बनाए। वहीं, फिंच 49 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80 रन पर एक विकेट है।
WICKET!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
A breakthrough at The Oval.
Dhananjaya de Silva gets one through Warner's defences and he has to depart for 26!
FOLLOW LIVE ⬇️https://t.co/7Gf1YRrFTu" rel="nofollow" rel="nofollow" rel="nofollow
ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 50 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक सधी हुई शुरुआत की है। टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं। फिंच 34 रन और वॉर्नर 17 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। इसुरु वापस मैदान में आ गए है, यह श्रीलंका के लिए एक अच्छी खबर है
Australia are off to a flying start at The Oval.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
They're 53/0 after the first 10 overs.
FOLLOW LIVE ⬇️https://t.co/7Gf1YRrFTu" rel="nofollow" rel="nofollow" rel="nofollow pic.twitter.com/5i8ldb4CgY
इसुरु उडाना हुए घायल
मैच के शुरू में ही टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के प्रमुख गेंदबाज इसुरु उडाना को चोट लग गई है। वह फिलहाल मैदान से बाहर चले गए हैं।
A worry for Sri Lanka as Isuru Udana leaves the field with an injury after hurting himself attempting to prevent a four.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 15, 2019
FOLLOW LIVE ⬇️https://t.co/7Gf1YRrFTu" rel="nofollow" rel="nofollow" rel="nofollow
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने की है। टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं।
भारी रहा है ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें दस बार भिड़ी हैं जिसमें से कंगारू टीम ने सात बार जीत हासिल की है। एक मैच का फैसला नहीं निकल सका। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 376 रनों का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया था, जबकि श्रीलंका का उच्चतम स्कोर 312 रन का है। ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर 190 रन है जबकि श्रीलंका का 123 रनों का है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंसिड, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, थिसारा परेरा, मिलिंदा श्रीवर्धना, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।
#DimuthKarunaratne wins the toss and Sri Lanka will have a bowl at The Oval.
Milinda Siriwardana is in Sri Lanka's line-up while Jason Behrendorff features for Australia.
Head to @cricketworldcup to follow the action! #SLvAUS pic.twitter.com/UfZihPjFFK
— ICC (@ICC) June 15, 2019
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।