Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENGU19 vs INDU19 Youth Test: बारिश के बीच एकांश सिंह ने ठोका शतक, तेज शुरुआत के बाद पवेलियन लौटे Vaibhav Suryavanshi

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:22 AM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरे यूथ टेस्‍ट का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। मेजबान टीम ने एकांश सिंह के शतक की मदद से पहली पारी में 309 रन बनाए। जवाब में भारत ने स्‍टंप्‍स तक एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी तेजतर्रार पारी खेलकर आउट हुए। भारत अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 258 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।

    Hero Image
    एकांश सिंह ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और तीन छक्‍के लगाए (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एकांश सिंह (117) के शतक के दम पर इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 309 रन बनाए। इंग्‍लैंड और भारतीय अंडर-19 टीम के बीच सोमवार को दूसरे यूथ टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल ज्‍यादातर बारिश से प्रभावित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड की पहली पारी 81.3 ओवर में 309 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने स्‍टंप्‍स तक 9 ओवर में एक विकेट खोकर 51 रन बनाए। भारतीय टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 258 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।

    सूर्यवंशी आउट

    भारत को वैभव सूर्यवंशी (20) और कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे (24*) ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और ग्रीन की गेंद पर फ्रेंच को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 14 गेंदों में एक चौके और दो छक्‍के की मदद से 20 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट में दिखाया टी20 वाला अंदाज, कांप गए अंग्रेज गेंदबाज, फिर हो गया 'हादसा'

    कप्‍तान आयुष ने विहान मल्‍होत्रा (6*) के साथ मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया और दिन का खेल समाप्‍त होने तक विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 14 रन की साझेदारी हुई। भारतीय टीम को कप्‍तान आयुष से तीसरे दिन बड़ी पारी की उम्‍मीद रहेगी। इंग्‍लैंड की तरफ से एलेक्‍स ग्रीन को एकमात्र सफलता मिली।

    एकांश सिंह का शतक

    इससे पहले इंग्‍लैंड ने दूसरे दिन अपनी पारी 229/7 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। एकांश सिंह (117) और जेम्‍स मिंटो (46) ने दमदार शतकीय साझेदारी करके इंग्‍लैंड को 300 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, इंग्‍लैंड ने अपने अंतिम तीन विकेट तीन रन के अंदर गंवा दिए। एकांश सिंह ने 155 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 117 रन बनाए।

    भारत की तरफ से नमन पुष्‍पक सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्‍होंने 17 ओवर में एक मेडन सहित 76 रन देकर चार विकेट झटके। आदित्‍य रावत और आरएस अंबरिश को दो-दो सफलता मिली। हेनील पटेल और विहान मल्‍होत्रा के खाते में एक-एक सफलता आई।

    यह भी पढ़ें- ENGU19 vs INDU19 Youth Test: भारतीय 'तिकड़ी' ने किया गेंदबाजी में कमाल, इंग्‍लैंड को कप्‍तान और एकांश सिंह ने संभाला