Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    England vs Australia: अलविदा इंग्लैंड! सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बटलर की आर्मी, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से दी मात

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 10:45 PM (IST)

    England vs Australia Match Report ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 71 रन और कैमरून ग्रीन ने 41 रन बनाए। अंत में एडम जंपा ने 29 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत कंगारू टीम 286 रन बनाने में कामयाब हो सकी। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम महज 253 रन पर ढेर हो गई।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया है।(फोटो सोर्स: एपी)

    England vs Australia Match Report: वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड टीम का सफर इस टूर्नामेंट से खत्म हो चुका है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्नस लाबुशेन ने 71 रन की पारी खेली

    ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 71 रन और कैमरून ग्रीन ने 41 रन बनाए। अंत में एडम जंपा ने 29 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत कंगारू टीम 286 रन बनाने में कामयाब हो सकी। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए।

    डेविड मलान ने खेली अर्धशतकीय पारी

    इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की ओर से डेविड मलान ने 50 रन की पारी खेली। वहीं, बेन स्टोक्स ने 64 रन बनाए। इसके अलावा मोइन अली ने 42 रन बनाए। हालांकि, इन बल्लेबाजों की मेहनत बेकार गई और इंग्लैंड टीम महज 253 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडम जैम्पा ने तीन, मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस ने दो-दो विकेट झटके।

    ENG vs AUS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

    ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले कंगारू टीम को मिली गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑल राउंडर आ गया वापस

    comedy show banner
    comedy show banner