World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले कंगारू टीम को मिली गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑल राउंडर आ गया वापस
ऑस्ट्रेलिया टीम को शनिवार को एक अच्छी खबर मिल गई। किसी निजी कारणों से टूर्नामेंट को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने वाले मिचेल मार्श एक फिर टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। वो 5 नवंबर को एक बार फिर टीम से जुड़ने वाले हैं। पारिवारिक वजहों से उन्हें वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 33 रन से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल की ओर अपना एक और कदम बढ़ा दिया है। इस समय कंगारू टीम शानदार लय में दिख रही है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट्स में खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम को शनिवार को एक और अच्छी खबर मिल गई। किसी निजी कारणों से टूर्नामेंट को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने वाले मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) एक फिर टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। वो 5 नवंबर को एक बार फिर टीम से जुड़ने वाले हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल मार्श ने जड़ा शतक
जानकारी के अनुसार, पारिवारिक वजहों से उन्हें बीच वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को छोड़कर अपने घर जाना पड़ा था। बता दें कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 225 रन बनाए और दो विकेट झटके। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 121 रन की पारी खेली थी। जानकारी के मुताबिक, 5 नवंबर की शाम वो टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
सेमीफाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया बरकरार
प्वाइंट्स टेबल की ओर देखें तो शनिवार (04 नवंबर) तक ऑस्ट्रेलिया टीम सात मैचों में पांच मैचों में जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: England vs Australia: अलविदा इंग्लैंड! सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बटलर की आर्मी, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से दी मात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।