Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test: लीड्स में 5 शतक भी नहीं आए भारत के काम, इंग्‍लैंड ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:01 PM (IST)

    लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही इंग्‍लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से 4 बल्‍लेबाजों ने 5 शतक लगाए, लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सके। अपनी कुछ गलतियों की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। 

    Hero Image

    भारतीय टीम को मिली हार। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बेन डकेट (149) के शतक के बाद जो रूट (53*) के अर्धशतक के चलते इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में मिले 371 रनों के लक्ष्‍य को 5 विकेट खोकर ही चेज कर लिया और 5 विकेट से पहले टेस्‍ट को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारतीय बल्‍लेबाजों ने 5 शतक लगाए, इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारतीय टीम ने कई गलतियां की, जो उसकी हार का कारण बनीं। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली युवा बिग्रेड ने मैदान पर एक या 2 नहीं पूरे 5 कैच छोड़े। ऐसे में इंग्लिश बल्‍लेबाजों का बड़ा स्‍कोर बनाने का मौका मिल गया। इसके अलावा लोअर ऑर्डर में टीम रन नहीं बना सकी। गेंदबाज भी रन गति पर लगाम नहीं लगा सकेे। 

    भारतीय टीम ने गंवाया टॉस

    मुकाबले की बात करें तो इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीत और गिल एंड कंपनी को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। युवा भारतीय टीम ने उम्‍मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 471 रन ठोक दिए। इस दौरान 3 बल्‍लेबाजों ने शतक लगाया। यशस्‍वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134। वहीं केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली।

    राहुल और यशस्‍वी के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। 430 पर भारत के 4 विकेट गिरे थे। इसके बाद पूरी टीम 41 रन के भीतर ढेर हो गई। डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे साई सुदर्शन का पहली पारी में खाता नहीं खुला। करुण नायर भी डक पर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 11, मोहम्‍मद सिराज ने 3 और शार्दुल-प्र‍सिद्ध कृष्‍णा ने 1-1 रन बनाया। जोश टंग और कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स की झोली में 4-4 विकेट आए।

    बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

    इंग्‍लैंड ने ओली पोप (106) के शतक और हैरी ब्रूक के 99 रनों की बदौलत पहली पारी में 465 रन बनाए। इस दौरान भारत की ओर से खराब फील्डिंग भी देखने को मिली। यशस्‍वी जायसवाल ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 1 कैच छोड़ा। इसके अलावा टीम की ओर से लोअर ऑर्डर में भी अहम पार्टनरशिप देखने को मिली।

    जेमी स्मिथ ने 40, क्रिस बोक्‍स ने 38 और ब्रायडन कार्से ने 22 रन का योगदान दिया। सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट (62) ने अर्धशतक लगाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 शिकार किए। कृष्‍णा ने 3 और सिराज ने 2 विकेट अपेन नाम किए। हालांकि, कृष्‍णा काफी महंगे साबित हुए। उन्‍होंने 6.40 की इकोनमी से रन लुटाए।

    भारत को मिली 6 र की बढ़त

    भारत को पहली पारी के आसार पर 6 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने पंत (118) और केएल राहुल (137) के शतक की मदद से 364 रन बोर्ड पर लगा दिए और इंग्‍लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में भी भारत को लोअर ऑर्डर नहीं चला। करुण नायर ने 20, शार्दुल ने 4 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना चुकी थी।

    आखिरी दिन बनाने थे 350 रन

    आखिरी दिन इंग्‍लैंड को जहां जीत के लिए 350 रन बनाने थे तो वहीं गिल बिग्रेड की नजर 10 विकेट पर थी। इंग्‍लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बने डकेट ने धांसू शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट की लिए 188 रन पार्टनरशिप हुई। कृष्‍णा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 43वें ओवर में उन्‍होंने क्रॉली (65) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। 45वें ओवर में कृष्‍णा ने ओली पोप (8) को बोल्‍ड किया। 2 विकेट गिरने के बाद भारत ने थोड़ी राहत की सांस ली। फिर आया लार्ड शार्दुल का मैजिकल ओवर।

    शार्दुल के बैक टू बैक विकेट

    55वें ओवर में शार्दुल ने लगातार 2 विकेट लेकर भारत को मैच में फिर से जीवित कर दिया। शतक लगाकर खतरनाक हो चुके बेन डकेट को ठाकुर ने ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। डकेट ने 170 गेंदों पर 149 रन ठोके। इस दौरान उन्‍हें एक जीवनदान भी मिला था, जब यशस्‍वी जायसवाल ने बाउंड्री पर उनका कैच छोड़ा था। ओवर की अगली ही गेंद पर लॉर्ड ने हैरी ब्रूक को अपने जाल में फंसा लिया। ब्रूक गोल्‍डन डक पर आउट हुए।

    चाय काल तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 269 रन था। जो रूट और बेन स्‍टोक्‍स क्रीज पर थे। 5वें दिन के आखिरी सेशन में इंग्‍लैंड को जीत के लिए 102 रनों की दरकार थी तो भारत को 6 विकेट निकालने थे।

    चाय के बाद रवींद्र जडेजा ने कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स का शिकार किया। इंग्लिश कप्‍तान ने 51 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा। जो रूट 53 और जेमी स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कृष्‍णा और ठाकुर ने 2-2, रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। 

    ये भी पढ़ें: लीड्स में चला लॉर्ड शार्दुल का जादू, लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर इंग्‍लैंड की तोड़ी कमर; Ben Duckett को किया शर्मसार