Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IRE Test: Ollie Pope ने टेस्ट में खेली तूफानी पारी, जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक; आयरलैंड के गिरे तीन विकेट

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 12:31 AM (IST)

    पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 152 रनों से इंग्लैंड ने दूसरे दिन आगे खेलना शुरू किया। बेन डकेट और ओली पोप ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। दिन की शुरूआत से ही आयरिश गेंदबाजों पर दोनों ने दबाव बनाए रखा और तेज तर्रार शॉट खेले।

    Hero Image
    Ollie Pope ने इंग्लैंड की धरती पर जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE Only Test Match) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज आयरलैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे। ओली पोप (Ollie Pope) ने इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा। वहीं, डकेट ने 182 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाकर घोषित कर दी। आयरलैंड ने दूसरी पारी में दूसरे दिन तक 3 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 152 रनों से इंग्लैंड ने दूसरे दिन आगे खेलना शुरू किया। बेन डकेट और ओली पोप ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। दिन की शुरूआत से ही आयरिश गेंदबाजों पर दोनों ने दबाव बनाए रखा और तेज तर्रार शॉट खेले। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी हुई।

    Ollie Pope ने जड़ा दोहरा शतक

    तेज खेल रहे बेन डकेट 182 रन बनाकर आउट हुए तो ओली पोप ने 208 गेंद में 205 रनों की शानदार पारी खेली। पोप अब इंग्लैंड सरजमीं पर सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जो रूट ने टीम के लिए 56 रन का योगदान दिया। ओली पोप के दोहरे शतक के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी।

    जोश टोंग (Josh Tongue) ने लिए तीन विकेट

    इंग्लैंड ने आयरलैंड की पहली पारी के आधार पर 354 रनों का एक मजबूत बढ़त बना ली है। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड ने 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैरी टेक्टर (33) और लोर्कन टकर (21) रन बनाकर डटे हुए हैं। टीम अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 255 रन पीछे है। आयरलैंड की दूसरी पारी में जोश टोंग ने तीन विकेट चटकाए।